UP Rojgar Mela October Update : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) की योगी सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए लगातार यूपी रोजगार मेलों ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में आईटीआई कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सामूहिक तत्वावधान में सोमवार को आईटीआई नैनी के प्रांगण में विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया गया ! इस मेगा जॉब फेयर में विभिन्न निजी कंपनियों में 931 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।
UP Rojgar Mela October Update

उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) रोजगार मेले का उद्घाटन एमएलसी सुरेश चंद्र त्रिपाठी के प्रतिनिधि अनूप कुमार पांडेय ने किया. मेले में आए अभ्यर्थियों के लिए प्री प्लेसमेंट काउंसलिंग का भी आयोजन किया गया । यूपी रोजगार मेले ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) में उप निदेशक रोजगार रविशेखर आनंद, सहायक निदेशक रोजगार रत्नाकर अस्थाना, प्राचार्य आई.टी.आई. एसके श्रीवास्तव, जिला रोजगार अधिकारी चंद्रकांत सिंह, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, अग्रणी बैंक के अधिकारी एवं अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में भी लगातार रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है. इसके जरिए युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल की बात करें तो संभाग में एक अप्रैल से अब तक 37 यूपी रोजगार मेलों ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें 4651 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है। वहीं, प्रयागराज के संगम शहर में 8 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है, जिसमें 2929 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला है.
500 अभ्यार्थियों ने लिया भाग : UP Rojgar Mela October Update
यूपी रोजगार मेले ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) में ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा.लि. द्वारा 7., रूपन ट्रांसपोर्टेशन प्रा.लि.(रैपीडो) द्वारा 30, कैरियर ब्रीज स्किल साल्यूशन द्वारा 280, एल.आई.सी. आफ इण्डिया द्वारा 17, रिलाइंस निप्पन लाइफ इंशोरेन्स द्वारा 30, डस्की स्टलेन कनसलटेंसी सर्विस प्रा.लि. द्वारा 149, स्पेक्ट्रम टैलेन्ट मैनेजमेंट प्रा.लि. द्वारा 67, डी.एम.डी. इण्डिया लि. द्वारा 53, एक्सजेंट एक्वा प्रा.लि. द्वारा 66, पी.पी.ए.पी. आटो मोटिव लि. द्वारा 47, हर्शन इंजीनियरिंग लि. द्वारा 30, जी.के.एन. ड्राइवर लाइन लि. द्वारा 18, कीवा काइपो इंडस्ट्रीज द्वारा 20 एवं गोल्डेन फार्मा आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रा.लि. द्वारा 54 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है ! उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) रोजगार मेले में लगभग 1500 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया.
सहायक संचालक सेवायोजन रत्नाकर अस्थाना के अनुसार एक अप्रैल से फतेहपुर जिले में अब तक 10 यूपी रोजगार मेलों ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें 817 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है ! प्रतापगढ़ , उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में 11 रोजगार मेलों के माध्यम से 579 बेरोजगारों को रोजगार मिला है और कौशांबी में 8 रोजगार मेलों के माध्यम से 326 बेरोजगारों को रोजगार मिला है !
फतेहपुर मे हुआ Uttar Pradesh Rojgar Mela का आयोजन
बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) सरकार लगातार रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। इसी क्रम में आईटीआई, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर में यूपी रोजगार मेला ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) एवं करियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं को रोजगार मिला है। चयनित उम्मीदवारों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
UP Rojgar Mela से 1035 बेरोजगारों को मिला रोजगार
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) सरकार का उद्देश्य हर परिवार को, हर हाथ को काम देना है. इसी उद्देश्य से यूपी रोजगार मेले ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) का आयोजन रोजगार कार्यालय द्वारा लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष 13 रोजगार मेलों के माध्यम से 1035 बेरोजगार उम्मीदवारों को रोजगार दिया गया है।
Uttar Pradesh Rojgar Mela में 77 उम्मीदवारों का हुआ चयन
रोजगार दिवस के अवसर पर आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों उम्मीदवारों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जिले के बेरोजगार उम्मीदवारों को अधिक से अधिक रोजगार देने के प्रयास किये जा रहे हैं ! इस यूपी रोजगार मेले ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) में 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कंपनियों ने 8 हजार से 14 हजार तक मासिक वेतन पर 77 योग्य उम्मीदवारों का चयन किया है । मेले में केवल उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के युवा ही भाग ले सकतें है !