UMANG APP EPFO Services : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) नौकरी करने वाले की आमदनी का एक हिस्सा पीएफ खाते में जमा होता है ! यह योगदान व्यक्ति के वेतन के अनुसार तय किया जाता है ! पीएफ खाताधारकों ( PF Account ) का योगदान उनके वेतन के हिसाब से तय होता है !
UMANG APP EPFO Services

आजकल EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) ने किसी भी पीएफ से जुड़े काम से निपटने के लिए एक ऐप लॉन्च किया है ! इस सरकारी ऐप का नाम उमंग ऐप है ! इस ऐप के जरिए आप कई PF ( PF Account ) काम आसानी से निपटा सकते हैं ! इससे आपका काम आसान हो जाता है ! और समय की भी बचत होती है ! आइए आपको बताते हैं कि उमंग ऐप ( UMANG App )पर आप किन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं !
EPFO सब्सक्राइबर्स को उमंग ऐप पर मिलती हैं ये सेवाए
- EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) खाताधारक अपना पासबुक चेक कर सकते हैं !
- इसके अलावा आपके क्लेम को ट्रैक करना, UAN ( Universal Account Number ) नंबर एक्टिवेट करना, यूएएन अलॉटमेंट, कोविड-19 क्लेम और फॉर्म 10सी देखने जैसी सेवाएं शामिल हैं !
- उमंग ( UMANG App ) से का इस्तेमाल आप अपने घर के नजदीकी ईपीएफओ कार्यालय का पता लगाने के लिए कर सकते हैं !
- ईपीएस पेंशनभोगी ( EPS Pension Holder ) अपनी पासबुक, जीवन प्रमाण पत्र आदि की जांच कर सकते हैं !
- इस ऐप से आप केवाईसी का काम पूरा कर सकते हैं !
- इस एप पर आप ईपीएफओ में शिकायत दर्ज करा सकते हैं !
उमंग ऐप में EPF बैलेंस चेक करने की आसान प्रक्रिया-
- इसके लिए आप सबसे पहले उमंग ( UMANG App ) ऐप को ओपन करें !
- इस ऐप में EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) के विकल्प को चुनें !
- इसके बाद आपको एम्प्लॉइज सर्विसेज का विकल्प दिखेगा ! इस पर क्लिक करें !
- इसके बाद व्यू पासबुक ऑप्शन पर क्लिक करें !
- इसके बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करें !
- इसके बाद यहां आगे का ओटीपी दर्ज करें ! इसके बाद आपके सामने पीएफ बैलेंस ( PF Balance ) की सारी जानकारी दिखाई देगी !
कैसे डाउनलोड करते है : UMANG APP EPFO Services
उमंग ऐप ( UMANG App ) को आप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ! इसके अलावा आप 9718397183 पर मिस्ड कॉल देकर भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, दरअसल आपको मिस्ड कॉल पर एक लिंक मिलता है ! जिससे आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ! डाउनलोड के बाद आप अपनी EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) सम्बन्धी सारी समस्या हल कर सकते है ! और अपने पीएफ खाते ( PF Account ) को भी अपडेट रख सकते है !
उमंग ऐप क्या है : UMANG APP EPFO Services
भारत सरकार ने इस ऐप ( Umang App ) को 2017 में लॉन्च किया ! यह ऐप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया गया है ! आप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों से ऐप डाउनलोड कर सकते हैं! यह ऐप कई तरह की सेवाएं मुहैया कराता है ! इस ऐप के जरिए आप कर्मचारी भविष्य निधि ( EPF ), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल और बिजली बिल भुगतान आदि जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है ! सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारियों के पास पीएफ खाता ( PF Account ) है ! काम के दौरान कर्मचारियों के वेतन का कुछ हिस्सा उनके कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) के पीएफ खाते में जमा होता है !
यह भी जानिए :-
1 thought on “UMANG APP EPFO Services : उमंग ऐप द्वारा ये ईपीएफओ सेवाएं प्राप्त करें”