UIDAI Latest Update : अपने आधार कार्ड को कैसे रखें सुरक्षित, जानिए क्या है सबसे बेहतर तरीका

UIDAI Latest Update : आधार हर भारतीय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! आज पहचान प्रमाण के रूप में आधार कार्ड Aadhaar Card की आवश्यकता लगभग हर जगह हो गई है ! आधार कार्ड में व्यक्ति से जुड़ी अहम जानकारियां दर्ज होती हैं ! जैसे जन्मतिथि, पता और मोबाइल नंबर आदि ! लेकिन, आधार से जुड़ी धोखाधड़ी भी बढ़ने लगी है ! इसे देखते हुए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) समय-समय पर आधार यूजर्स ( Aadhaar Users ) को इसे सुरक्षित रखने की सलाह देता रहता है !

UIDAI Latest Update

UIDAI Latest Update
UIDAI Latest Update

आधार को लेकर अलग-अलग समय पर विभिन्न एजेंसियों और संस्थाओं द्वारा संदेह जताया जाता रहा है ! हाल ही में सरकार ने आधार को लेकर Advisory जारी की थी, जिससे एक बार फिर से आधार चर्चा में या गया ! फिलहाल सरकारी Advisory वापस ले ली गई है लेकिन अगर आप सतर्क रहें तो किसी को भी अपना आधार नंबर देने से बच सकते हैं ! UIDAI लोगों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए आधार का एक खास वर्जन उपलब्ध कराता है जिसे मास्क्ड आधार ( Masked Aadhaar ) कहते है !

आधार को मोबाइल से लिंक करें

UIDAI ने एक ट्वीट के जरिए आधार को सुरक्षित बनाने का तरीका सुझाया है ! यूआईडीएआई ( UIDAI ) का कहना है कि यूजर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए ! यह आधार की सुरक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है ! ट्वीट में यूआईडीएआई ने लिखा है, ‘आधार में अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट ( Update Mobile Number ) रखें ! यदि आपको आधार से जुड़े मोबाइल नंबर या ई-मेल के बारे में कोई संदेह है, तो आप इस लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile की मदद से किसी भी समय इसे सत्यापित कर सकते हैं !

मोबाइल से जुड़ा आधार धोखाधड़ी से बचाता है

यूआईडीएआई ( UIDAI ) का कहना है कि आधार से जुड़े ई-मेल और मोबाइल नंबर आधार से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने में काफी मददगार हैं ! इसलिए इन्हें हमेशा अपडेट रखना चाहिए ! यानी अगर आप अपना मोबाइल नंबर या ई-मेल बदलते हैं तो उन्हें भी Aadhaar में बदल लेना चाहिए !

जांचें आधार कार्ड मोबाइल से जुड़ा है या नहीं

मोबाइल नंबर और ई-मेल को वेरीफाई ( Verify Mobile Number ) करके आप चेक कर सकते हैं ! कि जिस मोबाइल नंबर और ई-मेल को आपने आधार से लिंक किया है, वह इससे लिंक है या नहीं ! अगर आपके पास दो मोबाइल नंबर हैं और आपको याद नहीं है कि आपने किस नंबर को आधार से लिंक ( Link Aadhaar Card ) किया है तो आप वेबसाइट के जरिए यह जान पाएंगे कि कौन सा नंबर लिंक है !

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uidai.gov.in पर जाएं !
  • अब ‘मेरा आधार’ टैब में ‘ईमेल/मोबाइल नंबर सत्यापित करें’ विकल्प में से किसी एक का चयन करें !
  • एक नया पेज खुलेगा ! यहां अपना आधार नंबर ( Aadhaar Number ) दर्ज करें ! और मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें, जो भी आप सत्यापित करना चाहते हैं !
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें !
  • मोबाइल नंबर डालने पर उस पर ओटीपी आएगा, ईमेल आईडी डालने पर मेल पर ओटीपी आएगा !
  • अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी दर्ज करें !
  • यदि दर्ज किया गया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी यूआईडीएआई रिकॉर्ड ( UIDAI Record ) से मेल खाता है ! तो मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी रिकॉर्ड से मेल खाने के लिए स्क्रीन पर एक संदेश प्रदर्शित होगा !

जानिए कितना आएगा खर्च (UIDAI Latest Update)

वहीं ट्वीट में कहा गया है कि Online Portal पर किसी भी तरह के अपडेट के लिए आपको प्रति अपडेट 50 रुपये देना होगा ! वहीं, यूआईडीएआई ( UIDAI ) ने कहा है कि आधार से जुड़ी इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार में आपका! मौजूदा मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए ! यह आपको सभी प्रकार की समस्याओ के समाधान में काम करेगा !

यह भी कहा गया है कि अगर आप किसी भी तरह की मदद चाहते हैं ! या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप 1947 पर कॉल कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं ! वहीं, आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए ब्राउजर में https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ ओपन करके आसानी से बदल सकते है !

Complain Against Aadhar Card  : UIDAI से जुड़ी परेशानी की ऐसे शिकायत

6 thoughts on “UIDAI Latest Update : अपने आधार कार्ड को कैसे रखें सुरक्षित, जानिए क्या है सबसे बेहतर तरीका”

Leave a Comment