UIDAI Big Update : अब आधार से नहीं ले पाएंगे किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा देखें अपडेट

UIDAI Big Update : आधार कार्ड धारकों के लिए एक जरूरी खबर है ! UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) की ओर से आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है ! यूआईडीएआई ने कहा कि अब आप आधार नंबर के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे ! अगर आप किसी सरकारी या गैर सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक जरूरी अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करना होगा !

UIDAI Big Update

UIDAI Big Update
UIDAI Big Update

यूआईडीएआई ( Unique Identification Authority of India ) ने ट्वीट कर इस अपडेट की जानकारी दी है ! यूआईडीएआई ने आधिकारिक ट्वीट में लिखा है कि आपको अपने पीओआई और पीओए दस्तावेजों को हमेशा अपडेट रखना चाहिए ! अगर आप पीओआई और पीओए को अपडेट ( Aadhaar Card Update ) नहीं रखते हैं ! तो आपको किसी भी तरह की सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा !

कितना चार्ज होगा : UIDAI Big Update

UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) के अनुसार, अगर आप पीओआई/पीओए डॉक्यूमेंट अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करते हैं ! तो इसके लिए आपको 25 रुपये ऑनलाइन और 50 रुपये ऑफलाइन खर्च करने होंगे !

पीओआई/पीओए क्या है

UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) में ‘पीओआई’ और ‘पीओए’ को पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण कहा जाता है ! आधार की ओर से 1 जुलाई 2022 को सूचना जारी की गई थी ! जिसमें कहा गया था कि इसे अपडेट करने के लिए आपको एक ऐसे दस्तावेज की जरूरत होगी, जिसमें आपका नाम और फोटो दोनों हों ! आप इसे अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करवाने के लिए पैन कार्ड, ई-पैन, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डीएल जैसे दस्तावेज दे सकते हैं !

अद्यतन आवश्यक है : UIDAI Big Update

आधार कार्ड ( Aadhaar Card Update ) आज के समय में हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है ! जिसके बिना किसी भी सरकारी या निजी का कम होना मुश्किल है ! मौजूदा समय में आज के समय में आप सभी काम ऑनलाइन UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) के जरिए, अपडेट कर सकते है ! इसके लिए आपको 25 या 50 रुपए खर्च करने होंगे ! आप जो भी अपडेशन चाहते हैं ! आपको रुपये खर्च करने होंगे !

यह भी जाने :-

New Check Bank Balance Using Aadhaar Card : आधार नंबर से चेक करे खाते का बैलेंस
UIDAI Latest Update : अपने आधार कार्ड को कैसे रखें सुरक्षित, जानिए क्या है सबसे बेहतर तरीका