SBI Saral Pension – Plan : भारतीय स्टेट बैंक लेकर आया है रिटायरमेंट वेतन

SBI Saral Pension Plan | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के द्वारा एक बेहतरीन निवेश प्लान खाताधारकों के लिए शुरू किया गया है। ‌एसबीआई का पेंशन प्लान रिटायरमेंट के बाद एक बेहतरीन वेतन स्कीम है जिसके माध्यम से आप को तनख्वाह मिलती रहेगी। हम बात कर रहे हैं एसबीआई सरल पेंशन स्कीम (SBI Saral Pension Scheme) की।

SBI Saral Pension Plan

New SBI Saral Pension Plan
New SBI Saral Pension Plan

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस पॉलिसी के माध्यम से आपको अपनी पसंद का पेंशन प्लान खरीद सकते हैं और इसमें जीवन बीमा कवर भी जोड़ सकते हैं। बता दें कि इस पॉलिसी में बोनस की गारंटी दी जा रही है। ‌ इसके साथ ही इस पॉलिसी के तहत आप को आजीवन पेंशन दिए जाने का भी प्रावधान रखा गया है। आइए जानते हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की SBI Saral Pension Scheme के बारे में।

क्या है SBI सरल पेंशन प्लान  (SBI Saral Pension Plan)

SBI Saral Pension Yojana एक पेंशन प्लान है जिसके माध्यम से आपको रिटायरमेंट की उम्र में पेंशन की राशि प्राप्त होती है। बता दें कि यह नेशनल पेंशन स्कीम का ही एक विकल्प है और इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तहत कई बेहतरीन प्लान दिए जा रहे हैं।

सबसे खास बात तो यह है कि सरस पेंशन स्कीम में आप 50 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर भी जोड़ सकते हैं और इस योजना में आपको 5 वर्षों के लिए बोनस की गारंटी दी जा रही है। ‌ यदि पॉलिसी की अवधि में आपको पैसों की अचानक से जरूरत पड़ी तो आप बीच में भी कुछ पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि इसमें आपको टैक्स चुकाना पड़ जाएगा।

State Bank Of India Saral Pension Plan Benefits 

  • स्टेट बैंक की SBI Saral Pension Plan में आपको एक बेहतरीन पेंशन प्लान की सुविधा प्रदान की जा रही है।
  • इस पेंशन स्कीम के माध्यम से एकमुश्त जमा में से तिहाई राशि निकाल सकते हैं और आपको इसमें किसी भी प्रकार के टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। ‌
  • आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत इस योजना में आयकर में छूट दी जाएगी और आपको 1.50 लाख तक का लाभ मिलेगा।
  • अगर आपने इस प्लान में निवेश किया है और बीच में ही आप इस योजना को बंद कर रहे हैं तो फिर आपको टैक्स बेनिफिट के रकम का टैक्स चुकाना होगा।
  • हालांकि योजना के माध्यम से आपको यदि वार्षिक योजना से आए प्राप्त करने का चुनाव करते हैं तो आपको टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।

SBI Saral Pensoin Yojana : सरल पेंशन योजना में मिल रहा है 6% का रिटर्न

State Bank Of India Saral Pension Plan में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 6% का पीपीएफ (PPF) रिटर्न दिया जा रहा है। बता दे कि इस योजना में आप एकमुश्त या फिर सालाना हिसाब से एक बार पैसे जमा कर सकते हैं। ‌ इसके साथ ही आपको बता दें कि इस योजना में आप अब म्युचुअल फंड या फिर फिक्स डिपाजिट के माध्यम से भी पैसे जमा कर सकते हैं और इन पैसों से आकर्षक स्कीम खरीद सकते हैं।

‌ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सरल पेंशन स्कीम के माध्यम से आयकर के अधिनियम में जहां छूट मिलने का प्रावधान है तो वहीं इस योजना में 6% का आकर्षक रिटर्न भी दिया जा रहा है। इस योजना को नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) का एक विकल्प भी माना जा रहा है और इससे एक लाइफ इंश्योरेंस कवर के रूप में भी देखा जा रहा है।

About State Bank Of India Saral Pension Scheme

SBI Life, भारत में अग्रणी बीमा प्रदाताओं में से एक है, जो भारत के सबसे बड़े बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (State  Bank Of India) और बीएनपी पारिबा कार्डिफ के बीच एक संयुक्त उद्यम है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए व्यापक बीमा उत्पादों की पेशकश करती है।

पेंशन प्लान कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले प्रसिद्ध उत्पादों में से एक है। SBI Life Pension Scheme व्यापक सेवानिवृत्ति सह निवेश योजनाएं हैं जो सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक रूप से सुरक्षित जीवन जीने के लिए लंबी अवधि में एक कोष बनाने में मदद करती हैं।

LIC Aam Aadmi Insurance Scheme योजना में मिलेंगे 75 हज़ार, जानें कैसे
New Ration Card Rules : नया नियम लागू, इनका Ration Card निरस्त