SBI Loan Interest Rate Hike : अगर आपने भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank Of India ) से किसी तरह का लोन लिया है ! या लोन ( SBI Loan ) लेने की योजना बना रहे है ! तो यह खबर आपके काम की है ! जी हां, आज से SBI के कर्ज पर ब्याज दर ( SBI Loan Interest Rate ) महंगी हो गई है ! SBI ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट ( MCLR ) में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है !
SBI Loan Interest Rate Hike

इससे SBI ( State Bank Of India ) बैंक के करोड़ों ग्राहकों को झटका लगा है ! इसके बाद बैंक से मिलने वाले सभी तरह के कर्ज महंगे हो गए हैं. इसके अलावा जो लोग पहले से होम लोन ले चुके हैं उन्हें भी अधिक ब्याज ( SBI Loan Interest Rate ) देना होगा ! यानी इस फैसले के बाद नए और पुराने दोनों तरह के लोन ( SBI Loan ) लेने वाले ग्राहक प्रभावित होंगे !
रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी
SBI ( State Bank Of India ) बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर एमसीएलआर बढ़ाने की जानकारी दी गई है ! बैंक की ओर से ब्याज दर ( SBI Loan Interest Rate ) बढ़ाने का फैसला पिछले दिनों आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद आया है ! आपको बता दें कि केंद्रीय बैंक द्वारा दिसंबर में हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है ! इसका रेपो रेट बढ़कर 6.25% हो गया है ! मई से अब तक आरबीआई रेपो रेट ( RBI Repo Rate ) में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है !
इतनी बढ़ गई एमसीएलआर
SBI ( State Bank Of India ) सबीआई की वेबसाइट पर दी गई ! जानकारी के मुताबिक एक से तीन महीने के लिए एमसीएलआर को 7.75 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है ! छह महीने से एक साल के लिए MCLR को 8.05% से बढ़ाकर 8.30% कर दिया गया है ! दो साल की MCLR 8.25% से बढ़कर 8.50% हो गई है ! वहीं, तीन साल की एमसीएलआर को 8.35 फीसदी ( SBI Loan Interest Rate ) से बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है !
SBI Loan Interest Rate Hike
आपको बता दें कि इससे पहले भी आरबीआई ने मई 2022 में रेपो रेट ( RBI Repo Rate ) में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी ! उस समय बैंक द्वारा अचानक रेपो रेट में वृद्धि की गई थी ! इसके बाद जून, अगस्त और सितंबर में रेपो रेट में 50-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी ! इस तरह SBI ( Sate Bank Of India ) में अब तक 2.25% की बढ़ोतरी हुई है !
यह भी जाने :-
1 thought on “SBI Loan Interest Rate Hike : SBI की ब्याज दर में बढ़ोतरी, MCLR में हुई २५००० अंको की”