SBI FD Scheme for Senior Citizens : हालांकि, ज्यादातर बैंकों में वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizen ) को अतिरिक्त सुविधाएं दी जाती हैं ! लेकिन देश के प्रतिष्ठित भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष योजना चलाई है ! जिसका नाम ‘WECARE’ वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा योजना है ! इसमें बुजुर्गों को 5 साल की सावधि जमा पर सबसे ज्यादा 6.20 फीसदी की ब्याज दर ( FD Interest Rate ) मिलती है !
SBI FD Scheme for Senior Citizens

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) की इस योजना का लाभ 31 दिसंबर 2020 तक उठाया जा सकता था ! लेकिन ग्राहकों की सुविधा और योजना की लोकप्रियता को देखते हुए एसबीआई ने इस विशेष सावधि जमा योजना ( SBI Special Fixed Deposit Scheme ) की अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है ! इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक ( Senior Citizen ) अगले साल तक बढ़े ब्याज का लाभ उठा सकेंगे ! इस बात की जानकारी एसबीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है !
एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट ( SBI We care Deposit ) पर मौजूदा 50 बेसिस प्वाइंट्स की तुलना में 30 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज लगेगा ! यह लाभ केवल 5 वर्ष और उससे अधिक की सावधि जमा ( Fixed Deposit ) पर ही उपलब्ध होगा ! जो लोग 5 साल से पहले एफडी तोड़ते हैं, उन्हें अतिरिक्त ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा ! ज्ञात हो कि एसबीआई 5 साल की अवधि वाली एफडी ( SBI FD Scheme ) पर आम लोगों को 5.4 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है ! वहीं इस विशेष योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 6.20 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा !
क्या है ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट स्कीम’
एसबीआई की वीकेयर डिपॉजिट ( SBI We care Deposit ) जमा योजना में 5 साल या उससे अधिक की अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है ! भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) की एफडी पर 30 आधार अंकों का अतिरिक्त प्रीमियम ब्याज भी लगेगा ! यानी अगर वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत निवेश ( Investment ) करते हैं तो उन्हें 5 साल से ज्यादा की सावधि जमा पर 0.80% ब्याज मिलेगा ! इसके साथ ही उन्हें इस पर 0.30% अतिरिक्त ब्याज भी मिलेगा !
इस योजना ( SBI Special FD Scheme ) में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोग निवेश कर सकते हैं ! इस योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये जमा किए जा सकते हैं ! हालांकि इस योजना में मैच्योरिटी से पहले पैसे निकालने पर अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा ! यह भारतीय स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिक एफडी ( Senior Citizen FD ) उनकी सावधि जमा पर, विशेष रूप से, उनके घरेलू सावधि जमा ( Fixed Deposit ) पर अतिरिक्त ब्याज प्रदान करके उनकी आय की रक्षा करने के इरादे से शुरू की गई थी !
एसबीआई वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा: विशेषताएं और लाभ
एसबीआई के इस वरिष्ठ नागरिक सावधि जमा ( Senior Citizen Fixed Deposit Scheme ) का एक मुख्य आकर्षण यह है कि आपको विभिन्न अंतरालों पर सावधि जमा पर ब्याज का भुगतान करने का लाभ मिलता है ! यह मासिक या त्रैमासिक हो सकता है ! यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि टीडीएस के सभी ब्याज और नेट सीधे ग्राहक के खाते ( FD Account ) में जमा किए जाएंगे ! टीडीएस आयकर अधिनियम के अनुसार लागू होता है !
- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) की WeCare योजना में FD पर 0.80 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलता है !
- इस योजना के तहत सावधि जमा पर ब्याज का भुगतान मासिक या त्रैमासिक अंतराल पर किया जाता है !
- एसबीआई वीकेयर योजना ( SBI We care Scheme ) में ऋण सुविधा भी उपलब्ध है ! योजना में जमा राशि पर टीडीएस आयकर अधिनियम के तहत उचित दर पर रहेगा !
- यह योजना नई जमाराशियों और परिपक्व जमाराशियों के नवीनीकरण पर उपलब्ध है !
- 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर योजना का लाभ उठाया जा सकता है !
- इस योजना के तहत, यदि आप परिपक्वता से पहले जमा राशि निकालते हैं ! तो 0.30 प्रतिशत का कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं दिया जाएगा !
- इस योजना में ग्राहकों को परिपक्वता से पहले निकासी पर 0.50 प्रतिशत का जुर्माना भी लगेगा !
SBI FD Scheme for Senior Citizens अवलोकन
इस योजना के तहत, भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank Of India ) के ग्राहक जो वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में आते हैं ! अर्थात, जिनकी आयु 60 वर्ष और उससे अधिक है, उन्हें कार्ड दर पर मौजूदा 50 आधार अंकों से अधिक 30 आधार अंक का भुगतान करना होगा ! यानी उनके खाते में 80 आधार अंक मिलेंगे!
5 साल या उससे अधिक की अवधि वाली एफडी ( FD ) इसके अनुरूप, ऋणदाता आम जनता को उक्त पांच वर्षों की एफडी पर 5.4% की ब्याज दर भी प्रदान करता है ! अगर कोई वरिष्ठ नागरिक स्पेशल एफडी स्कीम ( Senior Citizen Special FD Scheme ) के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट करता है ! तो सावधि जमा खाते ( SBI Fixed Deposit Account ) पर ब्याज दर करीब 6.20 फीसदी होगी ! ये दरें 8 जनवरी 2022 से प्रभावी थीं !
यह भी जानें :-
2 thoughts on “SBI FD Scheme for Senior Citizens वरिष्ठ नागरिक स्कीम में कर सकते हैं निवेश मिलेगा ज्यादा फायदा”