Pradhan Mantri Kusum Yojana {2022} : कुसुम योजना ( PM Kusum Scheme ) एक ऐसी योजना है जिसे देश के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है ! आप अच्छी तरह से जानते हैं कि आज के समय में हर चीज बहुत महंगी होती जा रही है, इसका सीधा असर देश के किसानों और भाइयों पर पड़ता है ! आज के समय में किसानों ( Farmer ) को खेती के लिए खाद, पानी, उपजाऊ जमीन के साथ-साथ बिजली की भी जरूरत होती है ! इस बिजली की खपत को देखते हुए सरकार ने बढ़ती मांग को देखते हुए सौर ऊर्जा ( Solar Energy ) के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दिया है !
Pradhan Mantri Kusum Yojana {2022}

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार पीएम कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) के तहत किसानों को सिंचाई कार्य के लिए यह पहल कर रही है. अक्सर किसानों ( Farmer ) को खेतों में पानी और बिजली की अधिक समस्या होती है ! ऐसे में किसानों की आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित होती है ! किसानों को हर काम में सरकारी सहायता प्रदान करने के लिए सौर ऊर्जा ( Solar Energy ), सूक्ष्म सिंचाई पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है ! उन्होंने किसानों को सोलर पंप ( Solar Pump ) बांटते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश में 50 हजार सोलर पंपसेट लगाने का है. किसानों की खेती से जुड़ी हर समस्या का समाधान करना होगा ! प्रदेश में फिलहाल 13,800 सोलर एनर्जी पंप सेट लगाने का काम चल रहा है ! तो सभी किसान इस पीएम कुसुम योजना ( PMKY ) के तहत सोलर पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं !
योजना के उद्देश्य
भारत में कई ऐसे राज्य हैं, जहां बहुत अधिक सूखा पड़ता है और किसानों ( Farmer ) को सूखे का खामियाजा भुगतना पड़ता है ! इसी पर ध्यान केंद्रित करते हुए केंद्र सरकार ने पीएम कुसुम योजना 2022 ( PM Kusum Yojana ) शुरू की है ! इस पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को मुफ्त सौर ऊर्जा ( Solar Energy ) उपलब्ध कराना है ! इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप ( Solar Pump ) की सुविधा प्रदान की जाती है ! ताकि वे अपने खेतों की अच्छी तरह से सिंचाई कर सकें ! इस कुसुम योजना ( PMKY ) 2022 से किसान को दोहरा लाभ मिलेगा ! साथ ही उनकी आमदनी में भी इजाफा होगा !
क्या है प्रधानमंत्री कुसुम योजना ( Pradhan Mantri Kusum Yojana {2022} )
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) शुरू की गई है ! पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गई है. इस योजना के तहत सौर ऊर्जा ( Solar Energy ) पंप लगाने की कुल लागत का 90 प्रतिशत सरकार वहन करेगी ! शेष 10 प्रतिशत लागत का भुगतान किसान स्वयं करेंगे ! साथ ही आपको बता दें कि सोलर पंप किसानों ( Farmer ) की आय का जरिया बनेगा ! सौर पैनलों से उत्पन्न बिजली का उपयोग सिंचाई के लिए किया जा सकता है और अतिरिक्त बिजली वितरण बिजली (डिस्कॉम) को बेची जा सकती है ! सोलर पैनल ( Solar Panel ) 25 साल तक चलेगा और इसे बहुत आसानी से मेंटेन किया जा सकता है !
कुसुम योजना के लिए आवेदन कैसे करें
केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) के तहत सोलर पंप ( Solar Pump ) लगाने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं !
- होम पेज पर योजना से संबंधित दिशा-निर्देश पढ़ें !
- दिशानिर्देश आपको पंजीकरण करने में मदद करेंगे !
- योजना ( PM Kusum Yojana ) से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नोडल अधिकारी से संपर्क करें !
प्रधानमंत्री सौर पंप योजना का विवरण ( Pradhan Mantri Kusum Yojana {2022} )
पीएम कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) के तहत भारत सरकार भारत के किसानों को कई तरह के लाभ प्रदान कर रही है ! किसान सोलर पंप ( Solar Pump ) लगाकर पेट्रोलियम ईंधन की लागत बचाते हैं ! योजनाओं ( PMKY ) का एक अन्य लाभ यह है कि किसान ( Farmer ) अपनी अधिशेष बिजली सीधे सरकार को बेच सकते हैं ! कुसुम योजना केंद्र सरकार की दोहरी लाभ योजना है ! प्रधान मंत्री कुसुम योजना उन किसानों को अतिरिक्त आय प्रदान करेगी ! जो इन 2 मेगावाट सौर ऊर्जा ( Solar Energy ) सिंचाई पंपों को स्थापित करेंगे !
कुसुम योजना के लिए सरकार की तैयारी
पीएम कुसुम योजना ( PM Kusum Yojana ) के तहत! वर्ष 2022 तक देश में 3 करोड़ सिंचाई पंपों को बिजली या डीजल! की जगह सौर ऊर्जा ( Solar Energy ) से चलाने का प्रयास किया जाएगा ! सरकार की ओर से तय किए गए! बजट के मुताबिक इस योजना ( Kusum Scheme ) पर कुल 1.40 लाख करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे ! केंद्र सरकार कुसुम योजना ( PMKY ) पर कुल खर्च में से 48,000 करोड़ रुपये का समर्थन करेगी ! जबकि राज्य सरकार भी इतनी ही राशि प्रदान करेगी !
प्रधानमत्री कुसुम योजना ( PMKY ) के तहत! किसानों को सौर ऊर्जा पंप ( Solar Energy ) की कुल लागत का केवल 10 प्रतिशत ही वहन करना होगा ! इस योजना के लिए किसान ( Farmer ) बैंक ऋण के माध्यम से लगभग 45,000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की जाएगी ! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार सौर ऊर्जा पंप योजना ( PM Kusum Yojana ) के विस्तार के साथ ही! वित्तीय सहायता की राशि में वृद्धि का ऐलान कर सकती है !
4 thoughts on “Pradhan Mantri Kusum Yojana {2022} : PMKY योजना मे पाए फ्री सोलर पंप”