Post Office FD New Scheme : डाकघर बचत योजनाओं को सबसे सुरक्षित माना जाता है ! इन योजनाओं में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न भी मिलता है ! इनमें से कई ऐसी योजनाएं हैं, जो आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न देती हैं ! साथ ही इस योजना ( Fixed Deposit ) के तहत इनकम टैक्स में छूट भी दी जाती है ! अगर आप सुरक्षित और लाभदायक निवेश ( Investment ) करना चाहते हैं तो आप डाकघर की सावधि जमा ( Post Office Fixed Deposit ) योजना में निवेश कर सकते हैं !
Post Office New FD Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से आपको कई फायदे मिलते हैं ! सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको रिटर्न के साथ-साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी ! यहां आपको तिमाही आधार पर ब्याज की सुविधा मिलती है ! डाकघर में एफडी ( FD Investment ) में निवेश करना बहुत आसान है ! इस बारे में इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी है !
इस जानकारी के मुताबिक आप पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में 1,2, 3 या 5 साल समेत अलग-अलग अवधि के लिए एफडी खाता ( FD Account ) खुलवा सकते हैं ! आप इस योजना में जितना अधिक निवेश करेंगे उतना ही अधिक लाभ आपको प्राप्त होगा ! अधिक निवेश ( Investment ) के साथ इस योजना की परिपक्वता अधिक है !
डाकघर सावधि जमा की विशेषताएं
- भारत सरकार आपको डाकघर में सावधि जमा पर गारंटी देती है !
- निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित
- इस FD ( Fixed Deposit ) में ऑफलाइन (नकद, चेक) या ऑनलाइन (नेट)
- बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) के तरीके !
- आप एक से अधिक FD में निवेश कर सकते हैं ! साथ ही आपकी सावधि जमा खाता ( Fixed Deposit Account ) संयुक्त हो सकता है !
- 5 साल के लिए सावधि जमा या सावधि जमा आपको आईटीआर दाखिल करते समय कर छूट देगा !
- आप आसानी से एक पोस्ट ( Post Office )ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में एफडी ट्रांसफर कर सकते हैं !
जानिए कितना मिलेगा ब्याज – Post Office Interest Rate
पोस्ट ऑफिस एफडी ( Post Office FD ) में निवेश करने के लिए आप चेक या कैश में भुगतान करके खाता खोल सकते हैं ! सावधि जमा खाते ( Fixed Deposit Account ) न्यूनतम 1,000 रुपये से खोले जा सकते हैं और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है ! विशेष रूप से, एफडी बहुत अधिक ब्याज प्रदान करते हैं !
इसके तहत 7 दिन से लेकर एक साल तक की एफडी ( FD ) पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है ! 1 साल 1 दिन से 2 साल की फिक्स्ड डिपाजिट पर भी यही ब्याज दर ( FD Interest Rate ) उपलब्ध है ! वहीं, 3 साल तक की सावधि जमा पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है ! 3 साल और 1 दिन से लेकर 5 साल तक की डाकघर एफडी पर 6.70 फीसदी ब्याज मिलता है !
ऐसे खोलें FD खाता – How To Open Post Office FD
पोस्ट ऑफिस में सावधि जमा ( Post Office Fixed Deposit ) करवाने के लिए आप चेक या कैश देकर खाता खुलवा सकते हैं ! इसमें न्यूनतम 1000 रुपये से खाते खोले जा सकते हैं और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है ! इसमें आपको अच्छे मुनाफे के साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी ! पोस्ट ऑफिस एफडी खाते में तिमाही आधार पर ब्याज की सुविधा मिलती है ! एक व्यक्ति अपने नाम कितने भी एफडी खाते खोल ( Open FD Account ) सकता है ! किसी व्यक्ति का पहले से सिंगल खाता होने के बावजूद वह किसी जॉइंट अकाउंट में शामिल हो सकता है !
इस योजना ( Post Office FD Scheme ) में वार्षिक ब्याज त्रैमासिक आधार पर देय होगा ! इसके अलावा, खाता खोलने की तारीख से 6 महीने पूरे होने तक निकासी नहीं की जा सकती है ! संबंधित डाकघर में पासबुक के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके टर्म अकाउंट को समय से पहले बंद किया जा सकता है ! अगर फिक्स्ड अकाउंट 1 साल पूरे होने से पहले बंद कर दिया जाता है, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट ( Post Office Saving Account ) पर ब्याज दर लागू होगी !
Post Office New FD Scheme : परिपक्वता अवधि और चुकौती
जिस अवधि के लिए आपने खाता खोला है, उसकी समाप्ति के बाद, आप पूरी राशि निकाल सकते हैं ! इसके लिए आपको संबंधित डाकघर( Post Office ) की शाखा में आवेदन पत्र-2 भरकर जमा करना होगा !
यदि आप सावधि जमा खाते ( Fixed Deposit Account ) के लिए निर्दिष्ट अवधि पूरी होने के बाद पैसे नहीं निकालते हैं, तो आपको अतिरिक्त अवधि के लिए कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं मिलेगा ! लेकिन अगर आपके एफडी अकाउंट ( FD Account ) से अगले 1 साल तक पैसा नहीं निकाला जाता है ! तो उस अतिरिक्त साल के लिए आपको जोड़े गए सेविंग अकाउंट के हिसाब से ब्याज दर मिलेगी !
यह भी जानें :-
10 thoughts on “Post Office FD New Scheme पाएं बैंक से ज्यादा रिटर्न व टैक्स में छूट, पढ़े”