Post Office 4 Investment Plan : अगर आप अभी से अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य की योजना बनाना चाहते हैं ! तो आप डाकघर की योजनाओं ( Post Office Scheme ) में निवेश कर सकते हैं ! लोगों को न सिर्फ इन योजनाओं पर भरोसा है ! बल्कि इनमें निवेश करने से आपका पैसा कभी डूबता नहीं है ! और हमेशा सुरक्षित रहता है ! पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इन योजनाओं में निवेश कर आप कुछ ही सालों में अच्छा रिटर्न पा सकते हैं !
Post Office 4 Investment Plan

अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की 4 जबरदस्त स्कीमें ( Post Office Scheme ) है ! जिनमें निवेश कर आप अच्छा मुनाफा पा सकते हैं ! इस सूची में सार्वजनिक भविष्य निधि आवर्ती जमा, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र और सावधि जमा योजनाएं शामिल हैं ! इन पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम्स के जरिए निवेशक कुछ ही सालों में बहुत बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं ! साथ ही ग्राहक अपने सपने भी पूरे कर सकते है !
Post Office Public Provident Fund
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड ( Post Office Public Provident Fund ) में आप निवेशक सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं ! वहीं, इसमें आप अधिकतम 12,500 रुपये मासिक जमा कर सकते हैं ! इस डाकघर योजना ( Post Office Scheme ) की मेच्योरिटी 15 साल है ! जिसे आप 5-5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं ! इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज ( PPF Interest Rate ) मिल रहा है ! अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं ! और 25 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 37,50,000 रुपये होगा ! 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए होगी क्योंकि आपको चक्रवृद्धि ब्याज का भी लाभ मिलता है !
Post Office Recurring Deposit : Post Office 4 Investment Plan
रेकरिंग डिपाजिट ( Post Office Recurring Deposit ) में आप मासिक कितनी भी अधिकतम राशि जमा कर सकते हैं ! इसमें कोई सीमा तय नहीं है ! यहां अगर हम पीपीएफ के बराबर 12500 हर महीने निवेश करें तो आपका बड़ा फंड तैयार हो सकता है ! RD में आप कितने भी साल के लिए निवेश कर सकते हैं ! इसमें सालाना 5.8 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज ( RD Interest Rate ) मिलता है ! यदि आप अधिकतम वार्षिक जमा: 1,50,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 27 साल बाद चक्रवृद्धि ब्याज के हिसाब से आपकी राशि लगभग 99 लाख रुपये हो जाएगी ! इस डाकघर योजना ( Post Office Scheme ) में आपका कुल निवेश 40,50,000 लाख रुपये होगा !
Post Office National Saving Certificate
अगर आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट ( Post Office National Saving Certificate ) में निवेश करते हैं ! तो आयकर की धारा 80सी के तहत एनएससी में प्रति वर्ष 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर कर छूट प्राप्त कर सकते हैं ! इसमें मैच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है ! इसमें सालाना 6.8 फीसदी की दर से ब्याज ( NSC Interest Rate ) मिल रहा है ! ब्याज दर ( NSC Interest Rate ) की बात करें तो अन्य छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दर की समीक्षा हर तिमाही में की जाती है ! लेकिन इस डाकघर ( Post Office Scheme ) एनएससी योजना में निवेश के समय पूरी परिपक्वता अवधि के लिए ब्याज दर समान रहती है !
Post Office Time Deposit : Post Office 4 Investment Plan
टाइम डिपॉजिट यानी FD ( Fixed Deposit ) में जमा की अधिकतम सीमा तय नहीं है ! पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Post Office Time Deposit ) के तहत 5 साल की डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज ( TD Interest Rate ) मिलता है ! अगर आप इस पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में 15 लाख रुपए निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं ! क्योंकि इस पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है ! तो आप 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं ! इस प्रकार डाकघर की ये योजनाए ( Post Office Scheme ) बहुत लाभ दायक है !
यह भी जाने :-