PM Shaadi Shagun Yojana बेटियों के विवाह हेतु मिलेंगे 51-51 हज़ार

PM Shaadi Shagun Yojana : केंद्र सरकार ने देश के अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री शादी शगुन विवाह योजना ( Pradhan Mantri Shaadi Shagun Yojana ) शुरू की है ! शादी शगुन योजना के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की उन लड़कियों को सरकार की ओर से 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जो शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लेती हैं ! आपको बता दें कि देश में अल्पसंख्यक समुदाय में मुस्लिम समुदाय की आबादी सबसे ज्यादा है ! खास बात यह है कि मुस्लिम समाज में उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है और यही कारण है कि उनकी स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ( PM Shaadi Shagun Scheme ) शुरू की गई है !

PM Shaadi Shagun Yojana

PM Shaadi Shagun Yojana
PM Shaadi Shagun Yojana

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन ने पीएम शादी शगुन विवाह योजना ( Pradhan Mantri Shaadi Shagun Yojana ) का प्रस्ताव रखा था ! अल्पसंख्यक मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अगस्त 2017 को शादी शगुन योजना की शुरुआत की ! आपको बता दें कि प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ( PM Shaadi Shagun Scheme ) का लाभ केवल उन्हीं मुस्लिम लड़कियों को मिलेगा जिन्हें स्कूल स्तर पर बेगम हजरत महल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति bhmnsmaef.org मिली है !

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना में बेटी को ₹51,000 कैसे मिलेंगे

केंद्र सरकार ने लड़कियों की सुरक्षा, पोषण, उच्च शिक्षा आदि के लिए कई योजनाएं बनाई हैं ! इन योजनाओं में पीएम शादी शगुन विवाह योजना ( PM Shaadi Shagun Yojana ) भी शामिल है ! PMSSY की शुरुआत देश के अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है ! प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ( Pradhan Mantri Shaadi Shagun Scheme ) के तहत, मोदी सरकार अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों को 51,000 रुपये देती है जो शादी से पहले स्नातक की पढ़ाई पूरी करते हैं ! देश में अल्पसंख्यक समुदाय की सबसे बड़ी आबादी मुस्लिम समुदाय की है ! अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर मुस्लिम समाज में लड़कियों की उच्च शिक्षा की स्थिति बहुत खराब है !

जानिए क्या है योग्यता

  • जो लोग गरीबी रेखा के नीचे आते हैं वे पीएम शादी शगुन विवाह योजना ( PM Shaadi Shagun Yojana ) में भाग ले सकते हैं ! अर्थात जिनकी वार्षिक आय 46080 रुपये (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) से 56460 रुपये ( शहरी क्षेत्रों के लिए ) है !
  • लड़कियों की शादी के लिए किए गए ! आवेदन में बेटी की उम्र शादी के समय तक 18 साल और दूल्हे की उम्र 21 साल होना अनिवार्य है !
    प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ( Pradhan Mantri Shaadi Shagun Scheme ) एक परिवार की केवल 2 बेटियों के लिए ही मान्य होगी !

आवेदन के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का विवाह प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना इस तरह आवेदन करें ( PM Shaadi Shagun Yojana )

  • सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ( PM Shaadi Shagun Scheme ) की अधिकारिक वेबसाइट  india.gov.in/ schemes-maulana- azad-education- foundation पर जाना होगा ! आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपका होम पेज खुल जाएगा !
  • इस होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा ! इस विकल्प के नीचे आपको अपनी जाति के अनुसार नीचे दिए गए ! विकल्पों में से किसी एक को चुनना है, फिर आपको उस पर क्लिक करना है !
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा ! इस आवेदन पत्र में पूछी गई ! सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, आवेदक का आधार नंबर, बेटी की शादी की तारीख आदि भरनी होगी !
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है ! इसके बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें और भविष्य के लिए इसे सेव कर लें !

जानिए इस योजना का उद्देश्य ( PM Shaadi Shagun Yojana )

इस योजना का लाभ गरीब परिवार की बेटियों को मिलेगा ! विवाह अनुदान योजना 2020 के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों की लड़कियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान करना ! प्रधानमंत्री शादी शगुन योजना ( PM Shaadi Shagun Scheme ) के माध्यम से लड़कियों के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना है ! इस योजना के तहत अगर आप अपनी बेटी की शादी के लिए सरकार से पैसा लेना चाहते हैं ! तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ! पीएम शादी शगुन विवाह योजना ( Pradhan Mantri Shaadi Shagun Yojana ) ऑनलाइन आवेदन करना होगा !

यह भी जाने :

E Shram Portal Update 2022 घर बैठे ऐसे बनाएँ अपना ई श्रम कार्ड जाने
PM Kisan Pension Yojana Check अब किसानों को भी मिलेगी पेन्शन जाने कैसे ले सकते हैं लाभ
Pashu Kisan Credit Card Apply गाय और भैंस है तो मिलेंगे 60,249 रू.