PM Farmer Scheme Update [ Check ] : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की 13वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है ! सरकार ने जानकारी दी है कि देश के करीब 1.86 करोड़ किसानों ( Farmer ) को 13वीं किस्त का पैसा योजना में ( PM Kisan Yojana ) नहीं मिलेगा ! सरकार ने लिस्ट जारी कर इसकी जानकारी दी है !
PM Farmer Scheme Update [ Check ]
![PM Farmer Scheme Update [ Check ]](http://pmsarkariyojana.in/wp-content/uploads/2022/12/PM-Farmer-Scheme-Update-Check-.jpg)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की 1 12वीं किस्त के बाद केंद्र सरकार ने किसानों ( Farmer ) के डेटा को साफ करने के लिए आधार लिंक्ड फिल्टर लगाया ! जिसके बाद पता चला कि पिछले 6 महीने में करीब 2 करोड़ किसानों के नाम को योजना ( PM Kisan Yojana ) में सूची से हटा दिए गए है !
नए साल पर आएगी 13वीं किस्त
आपको बता दें ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) कि 11वीं किस्त का लाभ करीब 10.45 किसानों ( Farmer ) को मिला था ! वहीं, 12वीं किस्त का लाभ सिर्फ 8.58 करोड़ किसानों को मिला है ! अब पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) में सरकार नए साल में किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेगी ! तो आप फटाफट चेक कर लें कि यह पैसा आपके खाते में आएगा या नहीं !
कई राज्यों के किसानों के नाम हटाए गए
आधार लिंक से फिल्टर होने के बाद यूपी के करीब 58 लाख किसान कम हो गए हैं ! वहीं, पंजाब में किसानों ( Farmer ) की संख्या 17 लाख से घटकर 2 लाख रह गई है ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) केरल और राजस्थान के 14 लाख से ज्यादा किसानों के नाम भी हटाए गए हैं ! इसके अलावा कई राज्यों में किसानों के नाम कम किए गए हैं ! कृषि मंत्रालय ने किसानों के डेटा को पारदर्शी बनाने के लिए कई फिल्टर बनाए है ! ताकि पात्र किसानों को ही इस योजना ( PM Kisan Yojana ) का लाभ मिल सके !
जिनका नाम हटा दिया गया है : PM Farmer Scheme Update [ Check ]
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार जो किसान ( Famer ) संवैधानिक पदों पर कार्यरत हैं ! या कर चुके हैं ! उन्हें इस योजना ( PM Kisan Yojana ) का लाभ नहीं मिलेगा ! इसके अलावा पूर्व, वर्तमान मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर, पंचायत प्रधान को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा ! इसके साथ ही राज्य या केंद्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और 10 हजार से अधिक मासिक पेंशन पाने वाले किसानों को भी ! तो इसप्रकार की जानकारी में सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की 13वीं किस्त का अपडेट दिया !
यह भी जाने :-
2 thoughts on “PM Farmer Scheme Update [ Check ] : योजना के 2 करोड़ किसानों को नही मिलेगी 13वी किस्त”