Payment Services : अगर आप क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) से पेमेंट करते है ! तो आपके लिए अच्छी खबर है ! अब आप क्रेडिट कार्ड को स्टोर पर ले जाए बिना भुगतान कर सकते हैं ! अगर तुम क्रेडिट कार्ड अगर आप वाया पेमेंट करते है ! तो आपके लिए खुशखबरी है ! अब आप क्रेडिट कार्ड को स्टोर पर ले जाए बिना भुगतान कर सकते हैं ! ऐसा रुपे क्रेडिट कार्ड भीम ऐप ( BHIM App ) से जोड़कर किया जा सकता है ! दरअसल, ऑनलाइन पेमेंट को और बढ़ावा देने के लिए नेशनल पेमेंट्स को-ऑपरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ( National Payment Corporation Of India ) ने हाल ही में एक नई शुरुआत की है ! विशेषताएँ लॉन्च किया है ! जिसके जरिए ग्राहक अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को BHIM, UPI ( Unified Payment Interface ) ऐप से लिंक कर सकते हैं !
Payment Services

ऐसे में अब यूजर्स को अपना क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) फिजिकल शॉप पर ले जाकर स्वाइप मशीन पर इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी ! भीम ऐप पर RuPay कार्ड लिंकिंग के साथ, ग्राहक मर्चेंट आउटलेट्स पर उपलब्ध QR कोड को स्कैन कर सकेंगे ! और अपने UPI ( Unified Payment Interface ) खाते से जुड़े RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे ! यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड को स्टोर में स्वाइप करने के लिए नहीं ले जाते है ! तो इससे कार्ड खो जाने या कार्ड विवरण चोरी होने का जोखिम भी समाप्त हो जाएगा !
RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से कैसे लिंक करे
- रुपे क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) को यूपीआई से जोड़ने के लिए ग्राहक को अपने स्मार्टफोन में भीम एप खोलना होगा !
- इसके बाद यूजर को ऐड क्रेडिट कार्ड का विकल्प जोड़ना होगा ! और उस बैंक का चयन करना होगा ! जिसने रुपे क्रेडिट कार्ड ( RuPay Credit Card ) जारी किया है !
- फिर, RuPay क्रेडिट कार्ड UPI ( Unified Payment Interface ) ऐप पर दिखाई देगा ! और उपयोगकर्ता को इसे चुनने की आवश्यकता होगी !
- अब, उपयोगकर्ताओं को कार्ड के अंतिम छह अंक और वैधता विवरण दर्ज करना होगा !
- इसके बाद ग्राहक को एसएमएस के जरिए मिले ओटीपी को दर्ज करना होगा !
- अंत में, उपयोगकर्ता को एक नया यूपीआई पिन सेट करना होगा ! एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ दिया जाएगा !
RuPay क्रेडिट कार्ड का उपयोग कौन कर सकता है : Payment Services
फिलहाल भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI ( Reserve Bank Of India ) ने चुनिंदा बैंकों के ग्राहकों को भीम ऐप ( BHIM App ) पर UPI ( Unified Payment Interface ) फीचर पर रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की इजाजत दी है ! NPCI ( National Payment Corporation Of India ) द्वारा 20 सितंबर 2022 को जारी एक सर्कुलर के अनुसार, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक के ग्राहक सबसे पहले यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड का उपयोग भीम ऐप के साथ करने में सक्षम होंगे !
यह भी जाने :-
2 thoughts on “Payment Services : अब पेमेंट करने के लिए दुकान लेकर जाने की जरूरत”