NPS Pension Fund Scheme : नेशनल पेंशन सिस्टम ( National Pension System ) विभाग के अनुसार, रिटायरमेंट में ज्यादा फंड और उसके बाद रेगुलर इनकम मिलती रही ! इसके लिए लोग कई पेंशन योजनाओं में निवेश करते हैं ! ऐसी ही एक योजना है नेशनल पेंशन सिस्टम ( NPS ) , जो निवेशकों को मोटी रकम देने के साथ-साथ हर महीने पेंशन ( Monthly Pension ) भी देती है ! इसमें जितना अधिक निवेश किया जाता है ! सेवानिवृत्ति के बाद उतना ही अधिक धन प्राप्त होता है !
NPS Pension Fund Scheme

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( National Pension System ) में निवेश करने की कोई सीमा नहीं है ! यह योजना केवल भारतीयों के लिए ही नहीं है ! बल्कि एनआरआई भी इसमें निवेश कर सकते हैं ! इसमें 18 से 70 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है ! और हर महीने पेंशन ( Monthly Pension ) पा सकता है ! इस योजना ( NPS ) में सरकारी और निजी कर्मचारी भी निवेश कर सकते हैं ! इसके तहत दो खाते टियर 1 और टियर 2 खोले जाते हैं ! Tier 1 के बिना कोई भी Tier 2 Account नहीं खोल सकता है !
एनपीएस से कैसे पाएं करोड़ों रुपए : NPS Pension Fund Scheme
यदि कोई निवेशक 28 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( National Pension System ) में प्रति माह 10,000 रुपये का निवेश करता है और 60 वर्ष की आयु तक जारी रहता है ! तो योजना ( NPS ) में उसे 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि और प्रति माह 75,000 रुपये की पेंशन ( Monthly Pension ) मिलेगी !
1.6 करोड़ रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे : NPS Pension Fund Scheme
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( National Pension System ) में कैलकुलेशन के मुताबिक अगर आप 28 साल की उम्र से 60 साल तक हर महीने 10 हजार रुपए निवेश करते हैं ! तो कुल रकम 38 लाख 40 हजार रुपए हो जाएगी ! अगर इस पर 10 फीसदी के अनुमानित रिटर्न की माने तो कुल कॉर्पस 2.80 करोड़ रुपए होगा ! वार्षिकी खरीद कुल कोष का 40% होगी ! और यदि योजना ( NPS ) में अनुमानित वार्षिकी दर 8% प्रति वर्ष रखी जाती है ! तो 60 वर्ष की आयु के बाद, प्रति माह 75,000 रुपये की पेंशन ( Monthly Pension ) प्राप्त होगी ! इसके साथ ही 1.6 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी !
इक्विटी एक्सपोजर और एकल निवेश विकल्प
बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस ( NPS ) एक सरकार समर्थित सामाजिक सुरक्षा निवेश योजना है ! जो एक निवेशक को व्यक्तिगत निवेश के लिए ऋण, पेंशन ( Monthly Pension ) और इक्विटी एक्सपोजर दोनों देती है ! राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली ( National Pension System ) स्कीम में खाताधारक को इक्विटी में 75 फीसदी तक एक्सपोजर चुनने का विकल्प दिया जाता है !
यह भी जाने :-
4 thoughts on “NPS Pension Fund Scheme : NPS देगा रिटायरमेंट पर 70 लाख रु पेंशन”