LPG QR Code : अब नहीं होगा रसोई गैस में फर्जीवाड़ा, सरकार बना रही

LPG QR Code : LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) इस्तेमाल करने वाले कई ग्राहकों की शिकायत होती है ! कि उन्हें कम वजन का सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) दिया जाता है ! इस फ्रॉड से परेशान ग्राहकों को यह भी नहीं पता होता है ! कि उन्हें शिकायत कहां करनी चाहिए ! अब सरकारी तेल कंपनी ( Government Oil Company ) इंडियन ऑयल ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है और जल्द ही अपने ग्राहकों को क्यूआर कोड वाला एलपीजी सिलेंडर ( LPG Cylinder QR Code ) मुहैया कराएगी !

LPG QR Code

LPG QR Code

LPG QR Code

CNBC आवाज़ से बातचीत में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( Indian Oil Corporation Of Limited ) के चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने बताया ! कि हम अगले तीन महीने में सभी घरेलू एलपीजी सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) पर क्यूआर कोड लगाना शुरू कर देंगे ! इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कहा था ! कि उपभोक्ता अब अपने LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर को ट्रैक कर सकेंगे ! यह भारतीय उपभोक्ता इतिहास में एक क्रांतिकारी बदलाव होगा !

क्यूआर कोड से क्या जानकारी मिलेगी

एलपीजी सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) पर क्यूआर लगने से ग्राहकों को कई अहम और अहम जानकारियां मिलेंगी ! इसके जरिए आपको LPG ( Liquefied Petroleum Gas ) सिलेंडर के वजन और एग्जॉस्ट समेत पूरी जानकारी मिल जाएगी ! कंपनी का कहना है कि इससे सिलेंडर के डायवर्जन को रोकने में मदद मिलेगी ! क्यूआर कोड नए और पुराने दोनों सिलेंडरों पर लागू होगा ! पुराने सिलेंडर के मामले में क्यूआर कोड के मेटल स्टीकर को वेल्ड किया जाएगा ! वहीं, नए सिलेंडर पर पहले से क्यूआर कोड ( LPG Cylinder QR Code ) पड़ा होगा !

सिलेंडर का आधार कार्ड क्यूआर कोड होगा

LPG ( Liquefied Petroleum Gas )  सिलिंडर पर लिखा क्यूआर कोड एक तरह से उसका आधार कार्ड होगा ! और इसके जरिए ग्राहक यह जान सकेगा ! कि उसके घर आने वाला सिलिंडर किस प्लांट में बॉटलिंक हुआ था ! इसका डिस्ट्रीब्यूटर कौन है ! एक तरह से क्यूआर कोड की ( LPG Gas Cylinder QR Code ) प्रक्रिया शुरू होने के बाद ग्राहक अपने सिलेंडर को भरने से लेकर उसके वितरण तक की पूरी प्रक्रिया बेहद पारदर्शी तरीके से जान सकेंगे और उन्हें सिलेंडर के वजन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी !

इंडियन ऑयल के 50 फीसदी सिलेंडर उपभोक्ता है : LPG QR Code

देश में इस समय करीब 30 करोड़ गैस सिलेंडर ( LPG Gas Cylinder ) की खपत हो रही है ! और इसमें से 50 फीसदी यानी 15 करोड़ उपभोक्ता इंडियन ऑयल ( Indian Oil Corporation ) के पास ही हैं ! इतना ही नहीं 15 करोड़ उपभोक्ताओं के पास दो सिलेंडर हैं ! एक एलपीजी सिलेंडर की लाइफ करीब 15 साल होती है ! और इस दौरान इसकी दो बार जांच भी की जाती है ! पहला परीक्षण 5 साल पूरा होने पर और दूसरा 10 साल बाद किया जाता है ! क्यूआर कोड ( LPG Gas Cylinder QR Code ) आने के बाद ग्राहक इसकी जानकारी भी ले सकेंगे !

यह भी जाने :-

Veerangna Seva Kendra : वीर नारियों की शिकायत निवारण के लिए शुरू हुआ
UP Ration Card Online Form : ऑनलाइन बन रहे है नए राशन कार्ड, ऐसे भरें

Leave a Comment