Link Credit Card To UPI : अब रेजरपे जल्द ही क्रेडिट कार्ड धारकों को किसी भी वस्तु के भुगतान के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस ( Unified Payment Interface ) का उपयोग करने की अनुमति देगा ! आपको बता दें कि यूपीआई पेमेंट से जुड़े तमाम फैसले लेने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( National Payment Corporation Of India ) देश में यूपीआई की पहुंच बढ़ाने के लिए लगातार फैसले ले रही है ! और ये क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) से लिंक करने का फैसला भी बहुत लाभदायक होंगे !
Link Credit Card To UPI

इससे पहले एनपीसीआई ने UPI ( Unified Payment Interface ) भुगतान बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान के विकल्प को मान्यता दी थी ! इसके लिए यूपीआई ने रूपे के साथ करार किया था ! इसके बाद रेजरपे पेमेंट गेटवे ने अब अपने व्यापारियों को रुपे क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) के जरिए यूपीआई भुगतान स्वीकार करने की NPC ( National Payment Corporation Of India ) ने अनुमति दे दी है !
रजर्पाय ने यह बात कही
NPC ( National Payment Corporation Of India ) के अनुसार, रेजरपे कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए ! बताया कि रेजरपे ने एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है ! व्यापारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है ! अब व्यापारी RuPay क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके Razorpay और UPI ( Unified Payment Interface ) के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं ! आपको बता दें कि HDFC Bank, Punjab National Bank, Union Bank और Indian Bank ऐसे पहले बैंक हैं ! जिनके जरिए आपको Rupay क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट Razorpay मर्चेंट मिलेगा !
क्रेडिट कार्ड को UPI से कैसे लिंक करें : Link Credit Card To UPI
NPC ( National Payment Corporation Of India ) के अनुसार, UPI के क्रेडिट ( Credit Card ) को लिंक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है ! कि इससे आपको कहीं भी क्रेडिट कार्ड ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ! UPI ( Unified Payment Interface ) के जरिए आप आसानी से क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं ! यह भुगतान डेबिट कार्ड के समान है, केवल आपको डेबिट कार्ड के बजाय क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनना होगा ! अगर आप दोनों को लिंक करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं आसान प्रोसेस-
- इसके लिए सबसे पहले आप UPI ( Unified Payment Interface ) ऐप को ओपन करें !
- इसके बाद आपको ऐड कार्ड का विकल्प चुनना होगा
- फिर बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) की सारी जानकारी भरनी होगी !
- इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करना होगा !
- फिर इसके बाद आपको अपना कार्ड वेरिफाई करना होगा !
- इसके बाद पेमेंट यूपीआई में आपको क्रेडिट का विकल्प दिखाई देगा !
क्रेडिट कार्ड का विकल्प जोड़कर यूपीआई भुगतान में वृद्धि-
आपको बता दें कि NPC ( National Payment Corporation Of India ) के आंकड़ों के मुताबिक, 25 करोड़ भारतीय अपने रोजमर्रा के लेनदेन के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं ! इसमें 5 करोड़ लोग ऐसे हैं जो एक या एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड ( Credit Card ) का इस्तेमाल करते हैं ! ऐसे में अब वे लोग भी UPI ( Unified Payment Interface ) का इस्तेमाल कर सकेंगे ! जो सिर्फ क्रेडिट के जरिए भुगतान करते हैं !
यह भी जाने :-
5 thoughts on “Link Credit Card To UPI : NPCI का नया फ़ीचर अब यूपीआई भुगतान करें क्रेडिट कार्ड से”