LIC New Scheme: एलआईसी की यह योजना है बहुत ख़ास,जाने मैच्योरिटी पर

LIC New Scheme : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation  ) देश की उन बीमा कंपनियों में से एक है, जिसमें निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है। यह कंपनी सरकार द्वारा चलाई जाती है और निवेशकों को विभिन्न निवेश योजनाएं प्रदान करती है। अब इस बीमा ( Insurance ) कंपनी ने एक नया प्लान शुरू किया है। जिसे एलआईसी धन रेखा प्लान ( LIC Dhan Rekha Plan ) कहा जाता है !

LIC New Scheme

LIC New Scheme
LIC New Scheme

एएलआईसी ( Life Insurance Corporation  ) ने अपने बयान में कहा कि धन रेखा पॉलिसी नाम की इस बीमा पॉलिसी  ( Insurance Policy  )  में मूल बीमा राशि का एक निश्चित हिस्सा नियमित अंतराल पर उत्तरजीविता लाभ के रूप में दिया जाएगा, बशर्ते पॉलिसी ( LIC Dhan Rekha Plan ) चालू हालत में हो !

कौन ले सकता है पॉलिसी

एएलआईसी ( Life Insurance Corporation  ) पॉलिसी की परिपक्वता पर, पॉलिसीधारक को पहले से प्राप्त राशि को काटे बिना पूरी बीमा राशि दी जाएगी। इस एलआईसी धन रेखा प्लान ( LIC Dhan Rekha Plan ) के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये की बीमा राशि रखी जा सकती है जबकि अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।बीमा पॉलिसी ( Insurance Policy ) की शर्तों के अनुसार, इसे 90 दिन से लेकर आठ साल की उम्र तक बच्चे के नाम पर लिया जा सकता है। इसी तरह अधिकतम आयु सीमा भी 35 वर्ष से 55 वर्ष है।

3 टर्म में शुरू की गई योजना

एएलआईसी ( Life Insurance Corporation  ) कंपनी ने इस पॉलिसी को 3 अलग-अलग शर्तों के साथ लॉन्च किया है। इसमें ये तीन पद 20 वर्ष, 30 वर्ष और 40 वर्ष हैं। आप इसमें से कोई एक शब्द चुन सकते हैं। इसके तहत आपको बीमा ( Insurance ) प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। अगर आप 20 साल की अवधि का विकल्प चुनते हैं, तो आपको 10 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

इसके ( LIC Dhan Rekha Plan ) अलावा अगर आप 30 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको 15 साल तक प्रीमियम देना होगा। वहीं अगर आप 40 साल का टर्म चुनते हैं तो आपको 20 साल तक प्रीमियम देना होगा। इसके अलावा आप सिंगल प्रीमियम का भुगतान भी कर सकते हैं।

हाल ही में एएलआईसी ( Life Insurance Corporation  ) ने एक नया पॉलिसी प्लान पेश किया है। इसका नाम धन रेखा जीवन बीमा योजना ( LIC Dhan Rekha Plan ) है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा ( Insurance )  योजना है, जिसमें कंपनी ने ग्राहकों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की हैं। महिलाओं के लिए विशेष प्रीमियम दरें रखी गई हैं।

Life Insurance Corporation

एएलआईसी ( Life Insurance Corporation  ) ने एक बयान में कहा कि धन रेखा योजना ( LIC Dhan Rekha Plan ) के तहत, पॉलिसी धारक को अर्जित गारंटीकृत परिवर्धन के साथ धनवापसी राशि में कटौती किए बिना पूर्ण बीमा राशि प्राप्त होगी। गारंटीड एडीशन्स प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 6वें पॉलिसी वर्ष से शुरू होकर पॉलिसी अवधि के अंत तक अर्जित किए जा सकते हैं।

LIC New Scheme

भारतीय जीवन बीमा निगम ने बयान में आगे कहा, “एकमुश्त भुगतान प्राप्त करने के बजाय, परिपक्वता और मृत्यु लाभ 5 वर्षों की अवधि में किश्तों में प्राप्त किया जा सकता है। एएलआईसी ( Life Insurance Corporation  ) कल प्रीमियम या सीमित प्रीमियम भुगतान विकल्प 10,15 साल या 20 वर्षों के लिए उपलब्ध हैं।

धन रेखा योजना के तहत, न्यूनतम बीमा ( Insurance ) राशि 2 लाख रुपये से शुरू होती है और अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। इसके अलावा इस प्लान का लाभ उठाने की न्यूनतम उम्र 90 दिन से लेकर आठ साल तक है। वहीं, चुनी गई पॉलिसी अवधि के आधार पर अधिकतम आयु 35 वर्ष से 55 वर्ष तक होती है।

वहीं, अगर पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो एलआईसी धन रेखा योजना ( LIC Dhan Rekha Plan ) में पॉलिसीधारक के परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है । एलआईसी ( Life Insurance Corporation  )  की यह पॉलिसी काफ़ी लोक प्रिय होती जा रही है !

New Jeevan Anand Policy-LIC की इस पालिसी में मिलेगा अच्छा रिटर्न, करें
RBI List Of Digital Currency : चार बैंक पहले शुरू करेंगे डिजिटल करेंसी