LIC New Bima Jyoti Scheme : यह योजना है फायदेमंद,कम निवेश पर मिलेगा ज्यादा लाभ

LIC New Bima Jyoti Scheme : अगर आप भी एलआईसी की किसी पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं! तो आज हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) के बारे में बताने जा रहे हैं ! भारतीय जीवन बीमा निगम आइए आपको बताते हैं एक खास प्लान के बारे में! आपको बता दें कि कंपनी ने इस पॉलिसी  ( LIC Policy ) को फरवरी में लॉन्च किया है ! इस योजना का नाम एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी( LIC Bima Jyoti Policy )  है !

LIC New Bima Jyoti Scheme

LIC New Bima Jyoti Scheme
LIC New Bima Jyoti Scheme

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कहा कि इसमें मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड 1 लाख रुपये होगा ! इसकी कोई ऊपरी सीमा नहीं है! यह ( LIC Policy ) पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकती है ! यह बीमा ज्योति पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से कम उम्र के व्यक्ति तक ले जा सकती है ! आपको बता दें कि यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्लान है ! इस प्लान के तहत मैच्योरिटी पर एकमुश्त भुगतान मिलेगा ! इसके साथ ही पॉलिसीधारक की असामयिक मृत्यु होने पर उसके परिवार के सदस्यों को भी आर्थिक सहायता मिलेगी ! हर बीमा ज्योति योजना ( Bima Jyoti Plan ) वर्ष के अंत में मूल बीमा राशि में प्रति हजार रुपये अतिरिक्त जोड़े जाएंगे !

नीति सुविधाएँ

  • आप इस एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) के लिए आवेदन कर सकते हैं एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी ऑनलाइन खरीद सकते हैं!
  • इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है!
  • साथ ही मैच्योरिटी पर अधिकतम आयु सीमा 75 वर्ष है !
  • इस पॉलिसी ( LIC Policy ) के लिए प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम 60 वर्ष है, पॉलिसी बैक डेटिंग सुविधा!
  • ग्राहकों को मैच्योरिटी सेटलमेंट विकल्प की सुविधा मिलेगी !
  • 5, 10 और 15 साल की किश्तों में मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट का विकल्प !
  • भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) ने पॉलिसी अवधि के दौरान प्रति हजार रुपये प्रति वर्ष के अतिरिक्त बोनस की गारंटी दी !
  • दुर्घटना और विकलांगता लाभ राइडर, गंभीर बीमारी, प्रीमियम छूट राइडर और टर्म राइडर का लाभ उठाने के लिए उपलब्ध विकल्प!
  • बीमा ज्योति योजना ( Bima Jyoti Plan ) की अवधि की तुलना में भुगतान किया गया 5 वर्ष कम प्रीमियम!

न्यूनतम बीमा राशि रु. 1 लाख

यह एलआईसी बीमा ज्योति योजना ( LIC Bima Jyoti Policy ) मेरी मूल बीमा राशि में रु.1 लाख है! हालाँकि, इसमें कोई ऊपरी सीमा नहीं है! यह बीमा ज्योति पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए ली जा सकती है ! 15 साल की ( Life Insurance Corporation Of India ) पॉलिसी अवधि के लिए पीपीटी 10 साल और 16 साल की पॉलिसी के लिए पीपीटी 11 साल होगी !

कौन ले सकता है पॉलिसी : LIC New Bima Jyoti Scheme

यह बीमा ज्योति पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) 15 से 20 साल तक लिया जा सकता है! 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल से कम उम्र के लोग ले सकेंगे बीमा ज्योति योजना ( Bima Jyoti Plan )! यह पूरी तरह से गैर-संबद्ध, गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत, बचत योजना है ! इसमें ( Life Insurance Corporation Of India ) पॉलिसीधारक को बीमा के साथ बचत का विकल्प भी मिल रहा है ! भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए यह एक बेहतरीन योजना है !

एलआईसी की बीमा ज्योति योजना हाइलाइट

एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है ! पॉलिसीधारक की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए ! सम एश्योर्ड – न्यूनतम 1 लाख रुपये है जबकि अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है ! पॉलिसी ( LIC Policy ) अवधि- पॉलिसी को 15 साल से 20 साल के लिए खरीदा जा सकता है ! LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) प्रीमियम भुगतान अवधि – पॉलिसी अवधि से 5 वर्ष कम अर्थात यदि पॉलिसी की अवधि 20 वर्ष है तो 10 वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा !

बीमा ज्योति पॉलिसी बनाएगी भविष्य और सुरक्षित

आमतौर पर लोग भारत में बीमा को लेकर बहुत गंभीर नहीं होते हैं ! यह बात इस बात से भी साबित होती है कि ज्यादातर लोग बीमा एजेंट की सलाह पर या प्लान लेने के बाद ही बीमा कराते हैं, जबकि आपको बिना सोचे समझे जल्द से जल्द बीमा ज्योति प्लान ( LIC Bima Jyoti Policy ) जैसा प्लान लेना चाहिए क्योंकि इससे आपको कई फायदे मिलते हैं ! ! एक प्रीमियम ! है ! भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में, आपको भारतीय जीवन बीमा निगम मिलेगा ( Life Insurance Corporation Of India ) आपका पूरा सहयोग मिलेगा !

ऐसे मिलेगा प्रीमियम का भुगतान : LIC New Bima Jyoti Scheme

यह एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक आधार पर किया जा सकता है ! खास बात यह है कि मासिक प्रीमियम का भुगतान नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) के जरिए ही किया जाएगा ! इसके अलावा वेतन कटौती के जरिए भी प्रीमियम का भुगतान किया जा सकता है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कहा जाता है कि यह योजना आपके परिवार की भी रक्षा करेगी !

LIC Bima Jyoti Policy में गारंटीड एडिशन

अगर नीति ( LIC Bima Jyoti Policy ) यदि प्रीमियम का भुगतान नियमित रूप से किया जाता है ! तो रु. प्रत्येक पॉलिसी ( LIC Policy ) वर्ष के अंत में पॉलिसी में 50 प्रति हजार बीमा राशि जोड़ी जाती है ! चुकता नीति में, गारंटीड एडीशन उस वर्ष तक जोड़ा जाएगा ! जिसके लिए उस वर्ष का पूरा प्रीमियम पहले ही प्राप्त हो चुका है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) द्वारा पेश यह बहुत फायदेमंद योजना है !

EPS-95 Pension Increase Update : एक झटके में 333% बढ़ी EPS पेंशन, देखें EPFO का आदेश