LIC Bima Jyoti Policy : निवेश पर सालाना रिटर्न की गारंटी, जाने नई बीमा ज्योति पॉलिसी की खासियत

LIC New Bima Jyoti Plan : देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने बीमा ज्योति के नाम से एक नई पॉलिसी पेश की है ! इस पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) के तहत बीमित व्यक्ति को हर साल गारंटीड ग्रोथ मिलेगी ! एलआईसी ने इसे ‘आपके उज्ज्वल भविष्य की गारंटी’ टैगलाइन के साथ पेश किया है !

LIC New Bima Jyoti Plan

LIC New Bima Jyoti Plan
LIC New Bima Jyoti Plan

यह एक गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत बचत योजना है ! ऐसे समय में जब निवेश ( Investment ) पर ब्याज दरें कम हो रही हैं ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा जोखिम कवर के साथ बीमा ज्योति पर हर साल गारंटीकृत वृद्धि सबसे अच्छा आकर्षण है ! इस बीमा ज्योति प्लान ( Bima Jyoti Plan ) को ऑफलाइन एलआईसी एजेंट के माध्यम से या एलआईसी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है !

बेसिक सम एश्योर्ड एक लाख रुपये है यानी न्यूनतम पॉलिसी एक लाख रुपये में ली जा सकती है ! इस एलआईसी बीमा ज्योति पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) की अधिकतम बीमा राशि निश्चित नहीं है ! हमरे देश में कई पॉलिसियां चली आ रही है ! जिसमे से एलआईसी ( LIC ) ने इस पॉलिसी की शुरुआत की है ! इसमें ऋण सुविधा भी उपलब्ध है !

LIC बीमा ज्योति पॉलिसी की विशेषताएं

  • आप बीमा ज्योति पॉलिसी ( Bima Jyoti Policy ) को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं !
  • पॉलिसीधारक की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम 60 वर्ष है !
  • सम एश्योर्ड – न्यूनतम 1 लाख रुपये ! अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है !
  • भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान की अवधि – 15 वर्ष से 20 वर्ष !
  • प्रीमियम भुगतान अवधि – पॉलिसी अवधि से 5 वर्ष कम अर्थात यदि पॉलिसी की अवधि 20 वर्ष है तो 10 वर्षों के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा !
  • सालाना गारंटीड रिटर्न- हर साल 50 रुपये प्रति हजार का गारंटीड रिटर्न मिलेगा ! बीमा ज्योति प्लान ( Bima Jyoti Plan ) में प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में परिपक्वता/मृत्यु तक वर्तमान पॉलिसी में जोड़ा जाएगा !
  • प्रीमियम का भुगतान वार्षिक, अर्धवार्षिक, त्रैमासिक या मासिक आधार पर किया जा सकता है ! मासिक प्रीमियम का भुगतान केवल NACH (नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस) या वेतन कटौती के माध्यम से किया जा सकता है !

मृत्यु पर लाभ 

इस योजना के तहत, प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में मूल बीमा राशि में प्रति 1000 रुपये अतिरिक्त 50 रुपये जोड़े जाएंगे ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है ! कि इस योजना में न्यूनतम मूल बीमा राशि एक लाख रुपये होगी ! जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु के मामले में, “मृत्यु पर बीमा राशि” प्लस पॉलिसी की शर्तों के अनुसार गारंटीकृत अतिरिक्त बीमा राशि देय है !

हालांकि, कोई अधिकतम सीमा नहीं है ! ग्राहक इस प्लान ( LIC Bima Jyoti Plan ) को 15 से 20 साल तक ले सकते हैं ! प्रीमियम भुगतान अवधि की गणना पॉलिसी अवधि से पांच वर्ष घटाकर की जाएगी ! बीमा ज्योति पॉलिसी (LIC Bima Jyoti Policy ) में 90 दिन से लेकर 60 साल की उम्र तक के लोग एंट्री ले सकते हैं !

गारंटीड एडिशन (LIC New Bima Jyoti)

उदाहरण के तौर पर अगर 30 साल का कोई व्यक्ति बीमा ज्योति प्लान ( Bima Jyoti Plan ) में 10 लाख रुपये का बीमा 15 साल के लिए लेता है ! तो उसे 10 साल के लिए ही प्रीमियम देना होगा. 10 साल के लिए प्रीमियम 82,545 रुपये होगा !

ऐसे में बीमित व्यक्ति को 15 साल के लिए सालाना 50,000 रुपये या मैच्योरिटी पर 7,50,000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे ! कुल मिलाकर, पॉलिसीधारक को इस पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) की तरफ से परिपक्वता पर कुल 17,50,000 रुपये (7,50,000 रुपये + 10 लाख रुपये) मिलेंगे ! जो कि 7.215 प्रतिशत की ब्याज दर है !

SMS से पॉलिसी के बारे में मिलेगी जानकारी 

एलआईसी की बीमा ज्योति पॉलिसी ( LIC Bima Jyoti Policy ) एक वार्षिक गारंटीड ग्रोथ पॉलिसी है ! इस पॉलिसी को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है ! ऑफलाइन बीमा पॉलिसी ( Online Bima Policy ) खरीदते समय एजेंट इसे अच्छे से समझा सकता है, लेकिन ऑनलाइन खरीदते समय इसकी जानकारी होना जरूरी है !

ऐसे में आप भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की वेबसाइट www.licindia.in पर जा सकते हैं ! या कॉल सेंटर सर्विस (022) 6827 6827 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! इसके अलावा इस बीमा ज्योति प्लान ( LIC Bima Jyoti Plan ) के बारे में जानकारी के लिए आप शहर का नाम 56767474 पर एसएमएस कर सकते हैं !

यह भी जानें :- 

LIC New Scheme: एलआईसी की यह योजना है बहुत ख़ास,जाने मैच्योरिटी पर
LIC Dhan Rekha Plans : इस स्कीम में करे निवेश, कम रिस्क में मिलेगा लाभ

2 thoughts on “LIC Bima Jyoti Policy : निवेश पर सालाना रिटर्न की गारंटी, जाने नई बीमा ज्योति पॉलिसी की खासियत”

Leave a Comment