Jeevan Umang Policy : रोजाना करें 44 रुपये जमा, आपको मिलेंगे 28 लाख

Jeevan Umang Policy LIC  भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) समय-समय पर ग्राहकों के लिए नई नीतियां और योजनाएं लेकर आता रहता है ! देश में लाखों लोग एलआईसी पॉलिसियों पर भरोसा करते हैं और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्हें खरीदते हैं ! इसीलिए एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) काफी लोकप्रिय है ! इस प्लान ( Jeevan Umang Plan ) के लिए लंबे समय तक प्रीमियम का भुगतान भी किया जाता है !

Jeevan Umang Policy LIC

Jeevan Umang Policy LIC
Jeevan Umang Policy LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की इस बेहतरीन पॉलिसी का नाम Jeevan Umang Policy है ! इस लंबी अवधि की निवेश नीति से लोगों को एक निश्चित अवधि के बाद हर साल एक निश्चित आय मिलने लगेगी ! इस एलआईसी जीवन उमंग प्लान ( LIC Jeevan Umang Plan ) का एक और फायदा यह है कि यह आपको 100 साल तक का जीवन बीमा कवर देती है !

100 साल तक मिलता है कवरेज 

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) कई मायनों में अन्य योजनाओं से अलग है ! 90 दिन से लेकर 55 साल तक की उम्र के लोग इस पॉलिसी को खरीदने के पात्र हैं ! इस प्लान के तहत आपको 100 साल तक रिटर्न मिलता रहेगा ! यह एक बंदोबस्ती के साथ-साथ एक आजीवन बीमा योजना है !

इस प्लान ( Jeevan Umang Plan ) को लेने के बाद एक तरफ जहां मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपके खाते में हर महीने फिक्स इनकम आएगी ! वहीं, पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार के सदस्यों और नॉमिनी को एकमुश्त राशि मिलेगी ! इस पॉलिसी की कई विशेषताए है जिसमे ग्राहक को भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) अच्छी सुविधा प्रदान करती है !

एलआईसी जीवन उमंग के लाभ

  1. मृत्यु लाभ : यदि कोई पॉलिसीधारक जोखिम प्रारंभ तिथि (परिपक्वता) से पहले मर जाता है ! तो सभी प्रीमियम राशि नामांकित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है ! और यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु जोखिम प्रारंभ तिथि (परिपक्वता) के बाद होती है ! तो नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि प्रदान की जाएगी
  2. उत्तरजीविता लाभ : पॉलिसीधारक को बीमा प्रीमियम की अवधि के एक वर्ष के बाद हर साल मूल बीमा राशि का 8% मिलना शुरू हो जाएगा ! कहा जाता है कि यह राशि बीमाधारक को तब तक प्रदान की जाएगी जब तक कि उसकी आयु 100 वर्ष! नहीं हो जाती या उसकी मृत्यु नहीं हो जाती !
  3. मैच्योरिटी बेनिफिट : इस प्लान ( Jeevan Umang Plan ) में पॉलिसीधारक के 100 साल पूरे होने के बाद, सम एश्योर्ड + सिंपल रिवर्सनरी + फाइनल एडिशन बोनस उनके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा !
  4. ऋण सुविधा : एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) में बीमा राशि प्राप्त करने के बाद आप ऋण सुविधा भी ले सकते हैं ! अगर आवेदक ने 3 साल के लिए बीमा प्रीमियम जमा किया! है तो ही वह लोन की सुविधा ले सकता है !

ऐसे मिलेंगे 28 लाख रूपए 

एलआईसी की जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) के मुताबिक अगर आप! करीब 28 लाख का फायदा उठाना चाहते हैं ! तो आपको एक महीने में सिर्फ 1302 रुपये का प्रीमियम देना होगा ! इस हिसाब से इसमें रोजाना करीब 44 रुपये की गिरावट आती है ! अगर आप यह पॉलिसी लेते हैं और प्रीमियम का भुगतान करते हैं !

तो आपको एक साल में करीब 15,298 रुपये जमा करने होंगे ! इस तरह अगर आप इस पॉलिसी को 30 साल के लिए लेते हैं ! तो आप कुल 4.58 लाख रुपये जमा करेंगे ! कंपनी आपको हर साल 40 हजार रुपये लौटाएगी ! इस तरह 30 साल से 100 साल के बीच आपको करीब 27.60 लाख रुपये मिल सकते हैं !

इस वजह से Jeevan Umang Policy लोगों के बीच चर्चा में 

जीवन उमंग पॉलिसी ( Jeevan Umang Policy ) पॉलिसीधारक को 100 साल तक के लिए जोखिम मुक्त आय कवर प्रदान करती है ! इसके साथ ही 100 वर्ष की आयु से पहले पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर भुगतान की गई प्रीमियम की राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाती है ! यह पॉलिसी 15, 20, 25 या 30 साल के लिए खरीदी जा सकती है ! समय पूरा होने पर पॉलिसीधारक के खाते में हर महीने एक निश्चित आय दी जाएगी !

कम से कम दो लाख रुपए का होगा बीमा

इस जीवन उमंग प्लान ( Jeevan Umang Plan ) के तहत निवेशक की आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के मामले में टर्म राइडर लाभ भी उपलब्ध है ! इस नीति से बाजार जोखिम प्रभावित नहीं होता है ! एलआईसी ( LIC ) के राजस्व और नुकसान का इस नीति पर स्पष्ट प्रभाव पड़ता है !

अगर कोई एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) लेना चाहता है तो उसे कम से कम 2 लाख रुपये का बीमा कराना होगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की यह पॉलिसी आपके! और आपके परिवार के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है !

यह भी जानें :- 

LIC New Scheme: एलआईसी की यह योजना है बहुत ख़ास,जाने मैच्योरिटी पर

LIC New Navjeevan Policy : बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए पॉलिसी

New Jeevan Anand Policy-LIC की इस पालिसी में मिलेगा अच्छा रिटर्न, करें

LIC Aam Aadmi Insurance Scheme योजना में मिलेंगे 75 हज़ार, जानें कैसे