Inflation Rate Hike : नवंबर में खुदरा महंगाई दर ( Inflation Rate ) 11 महीने के निचले स्तर 5.88 फीसदी पर आ गई है ! राहत की बात यह है ! कि महंगाई दर आरबीआई के टॉलरेंस लेवल 6 फीसदी के ऊपरी बैंड से नीचे आ गई है ! RBI ( Reserve Bank Of India ) की मौद्रिक नीति की घोषणा के 4 दिन बाद 12 दिसंबर को खुदरा महंगाई दर के आंकड़ों की घोषणा की गई है ! जबकि 8 दिसंबर को आरबीआई ने रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी ! लेकिन सवाल उठता है कि क्या खुदरा महंगाई दर में गिरावट के बाद ब्याज दरें बढ़ाने ( Interest Rate ) की प्रक्रिया पर ब्रेक लग जाएगा ! क्या यहां से EMI ( Equated Monthly Instalment ) पर लगेगा विराम ! जानकारों का मानना है कि फिलहाल ब्याज दरों में कमी नहीं आएगी ! लेकिन रेपे रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला यहीं रुक सकता है !
Inflation Rate Hike

एसबीआई की पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार वृंदा जागीरदार के मुताबिक महंगाई ( Inflation Rate ) घटने का सिलसिला दिख रहा है ! महंगाई की चिंता कम होगी ! अगर महंगाई कम है तो RBI ( Reserve Bank Of India ) आगामी मौद्रिक नीति में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा ! वृंदा जागीरदार के मुताबिक खुदरा महंगाई दर भले ही कम हुई हो, लेकिन ब्याज दरों ( Interest Rate ) में कमी की कोई उम्मीद नहीं है ! क्योंकि दुनिया के कई देश महंगाई से जूझ रहे है ! उन्होंने कहा कि भले ही हमें घरेलू महंगाई से राहत ( Dearness Relief ) मिली हो ! लेकिन इंपोर्टेड महंगाई का खतरा अब भी बना हुआ है ! इसलिए इस पर नजर रखने की जरूरत है ! साथ ही अगले साल 2023 में काफी कुछ जून में आने वाले मानसून पर भी निर्भर करेगा !
महंगाई का डर है
महंगाई की चिंता अभी खत्म नहीं हुई है ! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में कहा कि सरकार महंगाई ( Inflation Rate ) पर नजर रखे हुए है ! और इसे कम करने के लिए सभी कदम उठाएगी साफ है ! कि सरकार का भी मानना है कि महंगाई से पूरी तरह राहत मिलने में अभी वक्त लगेगा ! नवंबर में भले ही खुदरा महंगाई दर में कमी आई हो ! लेकिन जब दिसंबर और जनवरी महीने के खुदरा महंगाई दर के आंकड़े घोषित किए जाएंगे तो इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है ! अभी सिर्फ खाद्य महंगाई से राहत मिली है लेकिन कोर महंगाई दर ऊंची बनी हुई है ! जब तक महंगाई कम नहीं होगी तब तक अमेरिका और यूरोप में सस्ते कर्ज की उम्मीद करना बेमानी होगा !
महंगी ईएमआई से अभी राहत नही : Inflation Rate Hike
साफ है कि अगर आप खुदरा महंगाई ( Inflation Rate ) में गिरावट के बाद ब्याज दरों में कमी की उम्मीद कर रहे हैं ! तो उस उम्मीद को ठंडे बस्ते में डाल दें ! क्योंकि आपकी EMI ( Equated Monthly Instalment ) फिलहाल सस्ती नहीं होने वाली है ! लेकिन इतना तय है कि ब्याज दरें ( Interest Rate ) बढ़ाने का सिलसिला यहीं रुक सकता है ! इसका मतलब है कि अगले कई महीनों तक आपकी ईएमआई समान रह सकती है ! फरवरी में पेश होने वाली मौद्रिक नीति ( Monetary Policy ) की घोषणा करते वक्त RBI ( Reserve Bank Of India ) को रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए !
यह भी जाने :-
2 thoughts on “Inflation Rate Hike : क्या महंगाई दर में नरमी के बाद आम आदमी को महंगी EMI से मिलेगी राहत”