India VS England इंग्लैंड ने छुड़ाए भारत के छक्के केवल 14 ओवर में जीते

India VS England : T 20 वर्ल्डकप ( T20 World Cup 2022)  की शुरुवात 16 अक्टूबर 2022 को हुई थी ! इसमें कुल 16 टीम ने पार्टिसिपेट किया था ! जिसमे सबसे पहले सुपर 8 मैच खेले गए थे ! इन सुपर 8 में से 4 टीमों ने  आगे के सुपर 12 मैचों में क्वालीफाई किया ! 6 नवंबर तक सुपर 12 मैच खेले गए जिसमे सुपर 4  टीमों मैच  ने क्वालीफाई किया ! जिसमे भारत,पाकिस्तान , नूज़ीलैण्ड ,और इंग्लैंड टीम क्वालीफाई हुई |

         India VS England

India VS England
India VS England

India VS England

T 20 वर्ल्ड 2022 ( T20 Wolrd Cup 2022 ) का सेमीफइनल मैच ( Semifinal Match ) खेला गया जो नूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान के बिच था ! जिसमे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म  और नूज़ीलैण्ड के कप्तान काने विल्लियम्सन   ने अपनी भूमिका निभाई ! बाबर आज़म की बेहतरीन कप्तानी से पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की ! और पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह बनाई !

अब बारी आती है T 20 के 2nd  सेमीफइनल की

T 20 वर्ल्ड कप 2022 ( T20 World Cup 2022) का 2nd सेमीफइनल मैच जिसका मुक़ाबला भारत और इंगलैंड ( India VS England )के बिच था ! जिसमे इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया ! भारत ने शरुवात से ही स्लो बल्लेबाज़ी की जिसमे कप्तान रोहित शर्मा बोहोत कम रन बनाकर आउट हो गए ! लेकिन हमेशा तरह विराट कोहली ने मैच को सँभालते हुए 39 गेंदों में अर्धशतक लगाई ! इसके साथ ही आलराउंडर हार्दिक पंडया ने 33  गेंदों में 63 की पारी खेली !

 केवल 29 गेंदों में ही 50 रन बनाये

T 20 वर्ल्ड कप 2022 ( T20 World Cup 2022) भारत ने अपने बल्लेबाज़ों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158  बनाये ! अब बारी आयी  इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की जिसमे इंग्लैंड ने शरुवात से ही भारत के छक्के छुड़ा दिए टीम  इंग्लैंड ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से     केवल 29 गेंदों में ही 50 बनाये

T 20 वर्ल्ड कप 2022 ( T20 World Cup 2022)  जिसमे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ अलेक्स हलेस और जोस बटलर ने अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई ! इंग्लैंड के खिलाडी जोस बटलर ने केवल 47 गेंदों में ही 86 रन बनाये ! वही दूसरे बल्लेबाज़ अलेक्स हलेस ने केवल 49 गेंदों में 80 बनाये !

 16 ओवर में ही जीत हासिल की : India VS England

T 20 वर्ल्ड कप 2022 ( T20 World Cup 2022) दोनों बल्लेबाज़ की धमाकेदार बल्लेबाज़ी से टीम इंग्लैंड ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर कर बिना किसी विकेट खोये अविश्वसनीय जीत हासिल  की( England Won The Match ) ! इंग्लैंड की इस शानदार जीत से इंग्लैंड ने अपनी फाइनल मैच में जगह बना ली है ! जो की अब उसका मुक़ाबला 13 अक्टूबर 2022 को टीम पाकिस्तान से होगा !

यह भी जाने :-

70 रुपये जमा करें और मैच्योरिटी पर पायें लाखोंPost Office PPF Interest Rate 2022
UP BC Sakhi Beneficiary – Update : इन महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे

Leave a Comment