India Post Time Deposit Scheme : अगर आप बिना किसी झंझट के अपना पैसा दोगुना करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) सावधि जमा ( Fixed Deposit ) योजना इससे आप 10 साल में आसानी से अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं ! बता दें कि बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी निवेश के लिहाज से कई योजनाएं चलाई जाती है !
India Post Time Deposit Scheme

डाकघर ( Post Office ) की योजनाएं बेहतर रिटर्न देने वाली मानी जाती हैं ! यही कारण है कि लोग बैंक में निवेश करने के बजाय डाकघर में निवेश करना पसंद करते हैं ! अगर आप निवेश को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Time Deposit Scheme ) में निवेश करना चाहिए !
इस योजना में ब्याज दर क्या होगी
सावधि जमा डाकघर ( Post Office ) की एक सावधि जमा ( Fixed Deposit ) योजना है ! इसमें आपको चक्रवृद्धि के अनुसार ब्याज का लाभ मिलता है ! आप चक्रवृद्धि ब्याज के कारण इस डाकघर योजना के माध्यम से अपनी जमा राशि को 10 वर्षों में दोगुना भी कर सकते हैं ! लेकिन इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म के लिए स्कीम में पैसा जमा करना होगा ! क्योंकि कंपाउंडिंग का फायदा लॉन्ग टाइम इन्वेस्टमेंट में ही मिलता है ! वर्तमान में 5 वर्ष की सावधि जमा पर 6.70 प्रतिशत की दर से ब्याज ( Interest ) मिलता है !
जानिए कैसे दोगुना होगा पैसा
यदि आप पांच साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Time Deposit Scheme ) के लाभ में 5 लाख रुपये का निवेश करते है ! तो 6.7 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज ( Interest Rate ) की दर से पांच साल बाद यह 6,97,033 रुपये हो जाएगा ! यानी आपको ब्याज के जरिए 1,97,033 रुपये मिलेंगे ! लाभ मिलेगा ! वहीं अगर आप इस रकम को दोबारा पांच साल के लिए जमा करते है !
तो यह 6,97,033 रुपये की रकम पांच साल बाद 6.7 फीसदी चक्रवृद्धि ब्याज की दर से 9,71,711 रुपये हो जाएगी ! जो 10 लाख के करीब होगी ! यानी इस रकम पर आपको 2,74,678 रुपये का ब्याज मिलेगा ! इस तरह 10 साल में आपको 1,97,033+2,74,678 = 4,71,711 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे !
इन बातों का विशेष ध्यान रखे : India Post Time Deposit Scheme
डाकघर ( Post Office ) सावधि जमा ( Fixed Deposit ) खाता 1000 रुपये के साथ खोला जा सकता है ! जमा की जा सकने वाली अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है ! इसमें सिंगल और जॉइंट दोनों अकाउंट की सुविधा है ! अगर उम्र 10 साल से ज्यादा है तो नाबालिग के नाम से भी खाता खोला जाता है ! अभिभावक को वयस्क होने तक खाते की देखभाल करनी होती है !
5 साल की अवधि वाले टाइम डिपॉजिट अकाउंट ( Time Deposit Account ) में निवेश की गई रकम पर भी सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट ( Tax Free Scheme ) का लाभ मिलता है ! खाता खुलवाने के साथ और खाता खुलवाने के बाद भी नॉमिनी को जोड़ा जा सकता है ! अगर डाकघर ( Post Office ) सावधि जमा ( Fixed Deposit ) धारक मैच्योरिटी से पहले अपना फंड निकालना चाहता है तो उसे यह सुविधा छह महीने बाद मिलती है !
यह भी जाने :-
7 thoughts on “India Post Time Deposit Scheme : ये स्कीम करेगी आपका पैसा डबल”