India Post KVP Yojana : आज हम आपको डाकघर ( Post Office ) की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताते है ! जहां आपका पैसा तो सुरक्षित रहेगा ही साथ ही मैच्योरिटी पर आपको दोगुना रिटर्न भी मिलेगा ! यह डाकघर की किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) योजना है ! किसान विकास पत्र ( KVP ) भारत सरकार की एकमुश्त निवेश योजना है ! जहां एक निश्चित अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है ! आइए आपको बताते हैं इसके बारे में सबकुछ
India Post KVP Yojana

डाकघर ( Post Office ) किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है ! इसकी मेच्योरिटी अवधि अब 124 महीने है ! इसमें न्यूनतम निवेश 1000 रुपये है ! अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है ! यह योजना ( KVP Scheme ) विशेष रूप से किसानों के लिए बनाई गई है ! ताकि वे लंबे समय तक अपना पैसा बचा सकें !
कौन निवेश कर सकता है
डाकघर ( Post Office ) किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ! सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा है ! वहीं, यह योजना ( KVP Scheme ) नाबालिगों के लिए भी उपलब्ध है ! जिनकी देखभाल अभिभावक को करनी होती है !
यह योजना ( KVP Scheme ) हिंदू अविभाजित परिवार यानी एचयूएफ या एनआरआई के अलावा अन्य ट्रस्टों के लिए भी लागू है ! किसान विकास पत्र योजना ( Kisan Vikas Patra Yojana ) में आप न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं ! वहीं, अधिकतम निवेश राशि के लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है !
ब्याज की दर
मौजूदा समय में डाकघर ( Post Office ) किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) योजना में निवेश करने पर आपको 7 फीसदी की ब्याज दर ( Interest Rate ) मिल रही है ! यहां आपका निवेश 124 महीने में दोगुना हो जाएगा ! अगर आप एक लाख रुपये एकमुश्त निवेश करते है ! तो मैच्योरिटी पर आपको 2 लाख रुपये मिलेंगे !
इस योजना ( KVP Scheme ) की परिपक्वता अवधि 124 महीने है ! यह योजना आयकर अधिनियम 80C के अंतर्गत नहीं आती है ! इसलिए जो भी रिटर्न आएगा ! उस पर टैक्स लगेगा ! इस योजना में टीडीएस नहीं काटा जाता है !
ट्रांसफर की सुविधा भी उपलब्ध है
किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) जारी होने की तारीख से ढाई साल बाद भुनाया जा सकता है ! KVP को एक डाकघर से ( Post Office ) दूसरे डाकघर में भी स्थानांतरित किया जा सकता है ! किसान विकास पत्र ( KVP Scheme ) को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में स्थानांतरित किया जा सकता है ! KVP में नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है ! किसान विकास पत्र पासबुक के रूप में जारी किया जाता है !
इन दस्तावेजों की जरूरत है : India Post KVP Yojana
इस डाकघर ( Post Office ) किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश करने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, केवीपी एप्लीकेशन फॉर्म, एड्रेस प्रूफ और जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होती है !
यह भी जाने :-
3 thoughts on “India Post KVP Yojana डाकघर की स्कीम इस निवेश करे होगा पैसा डबल”