India New Traffic Rules In Hindi । नए ट्रैफिक रूल्स पीडीएफ लिस्ट । New Motor Vehicle Act 2020 ।नए ट्रैफिक नियम की जानकारी हिंदी में
New Traffic Rules को 1 सितम्बर 2019 को पूरे देश में लागू कर दिया है । केंद्र सरकार द्वारा नई ट्रैफिक नियमो तथा जुर्माना/चालान (New traffic rules and fines / challans have been increased by the central government ) को बढ़ा दिया गया है।अब मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यान्वयन के बाद ट्रैफिक नियमो को तोड़ने पर वाहन चालकों को पूर्व की तुलना में जुर्माना (For breaking traffic rules, drivers will have to pay a penalty several times earlier.) कई गुना देना होगा। सड़क पर बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए ट्रैफिक नियमो को सरकार द्वारा लागू किये गए है। अब लोग को वाहन चलते समय नए ट्रैफिक नियमो का पालन करना होगा ।

Motor Vehicle Act 2020
भारत में यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के अनुसार हैं। इस नए Motor Vehicle Act 2020 के तहत मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जायेगा जैसे सामान्य (धारा-177 )और (नयी धारा -177 )के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रूपये का जुर्माना देना पड़ता था लेकिन अब 100 रूपये को बढ़ा कर 500 रूपये कर (Earlier, a fine of Rs 100 had to be paid but now Rs 100 was increased to Rs 500 ) दिया गया है । आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से New Traffic Rules के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे है ।
Atal Pension Yojana ( 2022 )
About New Traffic Rules
- नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगो पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा ।सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
- सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो उसे 25 हज़ार रूपये का जुर्माना भरना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जायेगा और नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 की उम्र तक नहीं बन पायेगा ।
- New Traffic Rules के अंतर्गत अब जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करने वालो ,ट्रैफिक जम्प करने वालो को ,गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को ,खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालो भारी जुर्माना देना होगा ।
मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन
1989 मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किया गया है। जो कि 1 अक्टूबर 2020 से लागू किया जाएगा। इन संशोधनों में कई सारे मुख्य बदलाव किए गए। हैं जैसे कि अब आपको भौतिक दस्तावेजों को हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने सभी दस्तावेज तथा ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी अपने पास रख सकते हैं। यह फैसला डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए आरंभ किया गया है। मोटर वाहन अधिनियम में कई और संशोधन किए गए हैं जिसमें से कुछ मुख्य संशोधन कुछ इस प्रकार हैं।
दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन
नई ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन नहीं होगा और यदि ट्रैफिक अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करना चाहता है तो वेब पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर सकता है।
चालक तथा ट्रैफिक अधिकारी की जानकारी
चालक का व्यवहार भी नई मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत देखा जाएगा तथा पुलिस अधिकारी की पहचान भी पोर्टल में अपडेट की जाएगी।
PM Mudra Yojana Online Apply
वाहन निरीक्षण
जब कभी भी किसी ड्राइवर या वाहन का निरीक्षण किया जाएगा तो उसका रिकॉर्ड भी पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के बाद अपराधी को डिजिटल पोर्टल पर रिपोर्ट करना होगा।
नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ई चालान
वह सभी लोग जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेंगे उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के अंतर्गत जुर्माना देना होगा। आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से सभी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के लिए ई चालान जारी कर दिया जाएगा।
डिजी लॉकर तथा एम परिवहन
डिजी लॉकर या फिर एम परिवहन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज जैसे पंजीकरण प्रमाण पत्र को स्टोर किया जाएगा।
हैंडहेल्ड संचार उपकरण
वाहन चालक किसी भी हैंडहेल्ड संचार उपकरण का उपयोग रूट नेविगेशन के लिए कर सकता है। लेकिन इसके लिए यह सुनिश्चित होना जरूरी है कि वाहन चालक का ध्यान ड्राइविंग पर है।
ड्राइविंग से संबंधित दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी
नई ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत वाहन चालक को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल पर स्टोर करना होगा। इससे उन्हें कोई भी दस्तावेज भौतिक तौर पर अपने साथ नहीं रखने होंगे। यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक सॉफ्ट कॉपी दिखा सकता है।
मुख्या विशेषता New Traffic Rules
आर्टिकल का नाम | न्यू ट्रेफिक रूल्स इन हिंदी |
किसने लांच किया | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | नई ट्रैफिक रूल से संबंधित जानकारी प्रदान करना। |
साल | 2020 |
नए ट्रैफिक कानून 2020 का उद्देश्य
जैसे की आप
लोग जानते है देश में बहुत से ऐसे लोग है जो सड़क ट्रैफिक नियमो का पालन नहीं करते है और ट्रफिक नियमो का
उल्लंघन करते है इसी वजह से भारत में बहुत ही सड़क दुर्घटनाये होती है इस परेशानियों को सुझाने के लिए केंद्र सरकार ने
New Traffic Rules 2020 को लागू किया है । इस ट्रैफिक नियमो के तहत अब जो भी
व्यक्ति ट्रैफिक नियमो को तोड़ेंगे तो उन्हें दुगुना जुर्माना भरना होगा । नई ट्रैफिक
रूल्स के ज़रिये अब देश में सभी लोग सड़क नियमो पालन करेंगे । अब जुर्माना देने साथ साथ
सजा का भी प्रावधान रखा गया है ।इस नए ट्रैफिक कानूनों के ज़रिये सड़क पर गाड़ी
की वजह से होने वाली दुर्घटना में भी कमी आएगी ।
mPassport Seva
New Traffic Rules List 2020
अपराध | पहले चालान या जुर्माना | अब चालान या जुर्माना |
सामान्य (177) | 100 रूपये | 500 रूपये |
रेड रेगुलेशन नियम का उल्लंघन (177A) | 100 रूपये | 500 रूपये |
अथॉरिटी के आदेश की अवहेलना (179) | 500 रूपये | 2000रूपये |
अनाधिकृत गाड़ी बिना लाइसेसं चलाना (180) | 1000रूपये | 5000 रूपये |
अयोग्यता के बावजूद ड्राइविंग (182) | 500 रूपये | 10000 रूपये |
बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाना (181) | 500रूपये | 5000 रूपये |
ओवर साइज वाहन (182B) | 5000 रूपये | |
ओवर स्पीडिंग (183) | 400 रूपये | 1000 रूपये |
खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना(184) | 1000 रूपये | 5000 रूपये |
शराब पीकर गाड़ी चलाना (185) | 2000रूपये | 10000 रूपये |
रेसिंग और तेज़ गति से गाड़ी चलाना (189) | 500 रूपये | 5000 रूपये |
ओवर लोडिंग (194) | 2 हज़ार रूपये और 10000 रूपये प्रति टन अतिरिक्त | 20 हज़ार रूपये और 2 हज़ार रूपये प्रति टन |
सीट बेल्ट (194B) | 100 रूपये | 1000 रूपये |
बिना पर्मिट के गाड़ी चलाना (192A) | 5 हज़ार रूपये तक | 10 हज़ार रूपये तक |
लाइसेंस कंडीशन का उल्लंघन (193) | कुछ भी नहीं | 25 हज़ार रूपये से 1 लाख रूपये तक |
पैसेंजर की ओवर लोडिंग (194A) | कुछ भी नहीं | 1000 रूपये प्रति पेसेंजर |
दोपहिया वाहन पर ओवर लोडिंग | 100 रूपये | 2 हज़ार रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द |
हेलमेट न पहनने पर | 100 रूपये | 1000 रूपये और तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द |
एमरजेंसी वाहन को रास्ता न देने पर (194E) | कुछ भी नहीं | 10000 रूपये |
बिना इंशोरेंस के गाड़ी चलाने पर (196) | 1000 रूपये | 2000 रूपये |
दस्तावेज़ों को लगाने की अधिकारियो की शक्ति (206) | कुछ भी नहीं | 183,184,185,189,190,194c,194D 194Eके तहत ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया जायेगा |
अधिकारियो को लागू करने से किये गए अपराध (210B) | कुछ भी नहीं | सम्बंधित अनुभाग के तहत दो बार जुर्माना |
1 thought on “India New Traffic Rules In Hindi : सड़क सुरक्षा नियम, नए ट्रैफिक नियम की जानकारी हिंदी में”