Home Loan Tips :अपना घर होना हर व्यक्ति का सपना होता है ! इस सपने को पूरा करने के लिए लोग बैंक से कर्ज लेते हैं ! आजकल होम लोन ( Home Loan ) लेना बहुत आसान हो गया है ! आप अपनी सैलरी के हिसाब से बैंक में जाकर होम लोन के लिए अप्लाई ( Apply For Home Loan ) कर सकते है ! इसके बाद बैंक आपके क्रेडिट स्कोर ( Credit Score ) आदि जैसे विवरणों की जांच करने के बाद आपके होम लोन को मंजूरी देता है !
Home Loan Tips

लोन लेना एक जिम्मेदार काम है ! इसकी किस्त आपको हर महीने देनी होगी ! होम लोन ( Home Loan ) आमतौर पर लॉन्ग टर्म लोन होता है ! कई बार लोग लोन का पैसा एकमुश्त चुका देते हैं ! ऐसे में कर्ज चुकाने के बाद यह बेहद जरूरी है ! कि आप बैंक से अपने जरूरी दस्तावेज जरूर ले लें ! ऐसा नहीं करने पर बाद में दूसरे बैंक से कर्ज ( Loan ) लेने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है !
Home Loan Tips
कई बार ऐसा देखा गया है ! कि लोग लोन ( Home Loan ) का पैसा तो चुका देते है ! लेकिन बैंक से अपने जरूरी दस्तावेज नहीं लेते है ! ऐसे में उन्हें बाद में अपना घर बेचने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है ! ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ! कि पूरा कर्ज ( Loan ) चुकाने के बाद बैंक से कौन-कौन से दस्तावेज लेने पड़ते हैं-
1. बैंक से नो-ड्यूज सर्टिफिकेट लेना होगा
अगर आपने अपना होम लोन ( Home Loan ) चुका दिया है ! तो बैंक से उसका नो-ड्यूज सर्टिफिकेट ले लें ! नो-ड्यूज सर्टिफिकेट के जरिए बैंक को यह वेरिफाई करना होता है कि कर्जदार ने अपना कर्ज चुका दिया है ! अब इस प्रॉपर्टी पर किसी भी तरह का कोई कर्ज ( Loan ) नहीं है ! ऐसे में बैंक अब संपत्ति का मालिकाना हक बैंक कर्जदार को दे रहा है ! इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए आपको आधार नंबर, पता, जन्मतिथि आदि विवरण बैंक में जमा कराने होंगे !
2. संपत्ति के मूल दस्तावेज जरूर लें
बैंक से कर्ज ( loan ) लेते समय वह अपने पास जमा संपत्ति के मूल दस्तावेज बनवा लेता है ! ऐसे में कोई भी कर्जदार बैंक की अनुमति के बिना अपनी संपत्ति नहीं बेच सकता है ! इस प्रकार के ऋण को संपार्श्विक ऋण ( Home Loan ) कहा जाता है ! जब आप बैंक का कर्ज चुकाते हैं ! तो बैंक आपको यह अधिकार देता है ! कि आप बैंक से घर के मूल दस्तावेज ले सकते हैं ! इसके बाद आप अपनी संपत्ति कभी भी बेच सकते हैं !
3. अपना क्रेडिट स्कोर जांचें : Home Loan Tips
लोन ( Loan ) चुकाने के बाद आपको अपना क्रेडिट स्कोर ( Credit Score ) जरूर चेक करना चाहिए ! अगर आपका क्रेडिट स्कोर अपडेट नहीं है ! तो आपको भविष्य में किसी भी तरह का लोन ( Home Loan ) लेने में दिक्कत हो सकती है ! ऐसे में इस जरूरी बात को एक बार जरूर चेक करें !
यह भी जाने :-
FD Interest Calculation :एसबीआई में 1 लाख की FD पर इतना मिलेगा रिटर्न
Public Provident Fund New – Features : पीपीएफ में मिलते है ये फायदें