Free Ration New Update : राशन कार्ड ( Ration Card ) बनवाने वालों के लिए एक बार फिर अच्छी खबर है ! अब कार्ड धारकों को 150 किलो चावल मुफ्त मिलेगा ! सरकार ने इसकी घोषणा की है ! दरअसल, सरकार की तरफ से करोड़ों लोगों को राशन कार्ड पर मुफ्त राशन ( Free Ration Scheme ) दिया जाता है ! बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को सरकार की इस योजना से भारी लाभ मिलता है ! आपको बता दें कि राशन का वितरण परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर किया जाता है !
Free Ration New Update

राशन कार्ड ( Ration Card ) धारकों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है ! अब राशन कार्ड से आपको पहले से ज्यादा राशन मिलेगा ! अब इस योजना के तहत गरीबों को 135 से 150 किलो चावल मुफ्त में मिलेगा ! इस योजना ( Free Ration Scheme ) के तहत मिलने वाले राशन को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है ! पहले जिन राशन कार्ड धारकों को 35 किलो मुफ्त चावल मिलता था ! उन्हें अब 135 किलो चावल दिया जाएगा ! वहीं, कुछ कार्ड धारकों ( Ration Card Holder ) को 150 किलो तक का चावल मुफ्त मिलेगा ! हालांकि सरकार ने इसके लिए कुछ शर्तें भी रखी हैं !
जानिए किसे मिलेगा फायदा : Free Ration New Update
सरकार ने यह घोषणा छत्तीसगढ़ के बीपीएल कार्ड ( Ration Card ) धारकों के लिए की है ! इसलिए इसका लाभ लेने के लिए आपको छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए ! इसके तहत 45 किलो से 135 किलो तक का चावल बिल्कुल मुफ्त ( Free Ration Scheme ) मिलेगा ! इसके अलावा राज्य के प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारकों को 15 किग्रा से 150 किग्रा तक वितरण किया जाना है !
चावल का वितरण किस आधार पर किया जाएगा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त राशन ( Free Ration Scheme ) का वितरण अक्टूबर में ही किया जाना था ! जो नहीं हो सका. अब राज्य सरकार को अक्टूबर-नवंबर यानी एक ही समय में दो महीने के चावल का कोटा दिया गया है ! यानी अब 2 महीने के लिए सरकार के पास अपना और केंद्र सरकार का कोटा है ! ऐसे में राज्य सरकार राशन कार्ड ( Ration Card ) धारकों को 5 से 50 किलो चावल बांटेगी !
एक बार में मिलेगा पूरा कोटा : Free Ration New Update
गौरतलब है कि अब छत्तीसगढ़ सरकार अपने कार्ड धारकों को 15 से 150 किलो चावल मुफ्त देगी. दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के प्राथमिकता कार्ड पर छत्तीसगढ़ सरकार के कोटे से अधिक चावल दिया जाएगा. इसके तहत राशन कार्ड धारकों को परिवार के सदस्यों के आधार पर 15 से 150 किलो तक का चावल निःशुल्क ( Free Ration Scheme ) वितरित किया जाएगा ! दरअसल केंद्र सरकार द्वारा दो माह का अतिरिक्त चावल एक बार में बांटे जाने से चावल की मात्रा बढ़ गई है ! यानी इस बार मुफ्त राशन ( Ration Card ) हितग्राहियों ने खूब लुत्फ उठाया है !
यह भी जाने :-
1 thought on “Free Ration New Update : राशन कार्डधारकों की बल्ले-बल्ले, अब फ्री में मिलेगा 150 kg चावल”