FD Rules Changed 2022 : भारतीय रिज़र्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) ने FD को लेकर नियमों में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अगर मैच्योरिटी के बाद भी आपकी FD पर क्लेम नहीं होता है और पैसा बैंक के पास रहता है, तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज का नुकसान उठाना पड़ सकता है ! आइए जानते हैं अपडेट ! अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट करते हैं तो जान लें कि FD के नियम बदल ( FD Rule Change ) दिए गए हैं. आरबीआई ने कुछ समय पहले एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है ! इतना ही नहीं ये नए नियम भी प्रभावी हो गए हैं !
FD Rules Changed 2022

रेपो रेट बढ़ाने के भारतीय रिज़र्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) के फैसले के बाद कई सरकारी और गैर सरकारी बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी हैं ! इसलिए FD करवाने से पहले पढ़ लें ! ये खबर नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है ! और ये नए नियम ( RBI FD Rule ) प्रभावी भी हो गए हैं !
FD की मैच्योरिटी पर बदले हुए नियम
दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है कि अब मैच्योरिटी के बाद अगर आप रकम का दावा नहीं करते हैं तो आपको उस पर कम ब्याज मिलेगा ! यह ब्याज बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के बराबर होगा ! वर्तमान में, बैंक आमतौर पर 5 से 10 वर्षों के लंबे कार्यकाल के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 5% से अधिक ब्याज देते हैं ! जबकि बचत खाते पर ब्याज दर ( FD Interest Rate ) करीब 3 फीसदी से 4 फीसदी के आसपास है !
RBI ने जारी किया ये आदेश
भारतीय रिज़र्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) मैच्योर हो जाता है और रकम का भुगतान या क्लेम नहीं किया जाता है तो उस पर सेविंग अकाउंट या मैच्योरिटी एफडी ( FD Interest Rate ) के हिसाब से ब्याज दर ! निर्धारित ब्याज दर पर, जो भी कम हो, दिया जाएगा ! , ये नए नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, लघु वित्त बैंकों, सहकारी बैंकों, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा राशियों पर लागू होंगे !
जानिए क्या कहते हैं नियम ( FD Rules Changed 2022 )
इसे ऐसे समझें कि मान लीजिए आपने 5 साल की मैच्योरिटी वाली FD करवा ली है, जो आज मैच्योर हो गई है, लेकिन आप इस पैसे को नहीं निकाल रहे हैं, तो इस पर दो स्थितियां होंगी. अगर FD पर मिलने वाला ब्याज ( FD Interest Rate ) उस बैंक के सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज से कम है तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज मिलता रहेगा. अगर FD पर अर्जित ब्याज बचत खाते पर अर्जित ब्याज से अधिक है, तो आपको परिपक्वता के बाद बचत खाते पर ब्याज मिलेगा !
पुराना नियम क्या था
पहले जब आपकी FD मैच्योर होती थी और अगर आपने इसे वापस नहीं लिया या क्लेम नहीं किया, तो बैंक आपकी FD को उसी अवधि के लिए बढ़ा देता था, जिसके लिए आपने पहले फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की थी ! लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. लेकिन अब अगर मैच्योरिटी पर पैसा नहीं निकाला गया तो उस पर FD का ब्याज ( FD Interest Rate ) नहीं मिलेगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप मैच्योरिटी के तुरंत बाद पैसे निकाल लें !
बचत खाते में 10 हजार रुपये की जरूरत
पीएनबी ( Bank Fixed Deposit ) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के! मुताबिक संशोधित टैरिफ के मुताबिक मेट्रो क्षेत्रों यानी बड़े शहरों में रहने वाले! फिक्स डिपाजिट ( Fixed Deposit ) ग्राहकों को अपने बचत खाते में कम से कम 10,000 रुपये जमा करने होंगे ! पहले यह 5000 रुपये था, जिसे बैंक ने बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है ! इससे कम बैलेंस होने पर अब 600 रुपये देने होंगे ! अब तक 300 रुपये थे. वहीं ग्रामीण इलाकों में FD ग्राहकों को! रखने के लिए 200 रुपये की जगह 400 रुपये प्रति तिमाही देना होगा !
कितना मिलेगा ब्याज ( FD Rules Changed 2022 )
अब अगर आप फिक्स डिपाजिट ( Fixed Deposit ) की अवधि पूरी होने के बाद पैसा नहीं निकालते हैं ! तो भारतीय रिज़र्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) कहता है ! आपको वह ब्याज नहीं मिलेगा जो बैंक ने आपको उस एफडी ( FD ) पर देने की गारंटी दी थी ! उस एफडी की ब्याज दर ( FD Interest Rate ) के! बदले बैंक सेविंग अकाउंट पर मेच्योरिटी के समय जो ब्याज दर दे रहा है ! वही ब्याज आपको मिलेगा ! इसलिए अब आपके लिए बेहतर होगा कि आप मैच्योरिटी के तुरंत बाद अपना पैसा निकाल लें !