EPFO New Alert Check : अगर आप भी वेतनभोगी कर्मचारी हैं ! तो यह आपके लिए जरूरी खबर है ! EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) ने 6.5 करोड़ लोगों को अलर्ट कर पीएफ खाते के तहत कुछ जरूरी जानकारियां दी है ! सैलरी कर्मचारी द्वारा काटे गए पैसे को EPF मैनेज करता है ! इसी को ध्यान में रखते हुए अपने सदस्यों को साइबर क्राइम के प्रति अलर्ट किया है !
EPFO New Alert Check
EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) ने बताया है ! कि पीएफ खाते के नाम पर धोखाधड़ी (पीएफ खाते में धोखाधड़ी) के कई मामले सामने आ चुके है ! जालसाज फोन कॉल और मैसेज के जरिए ईपीएफओ ( EPFO News ) के नाम पर लोगों की निजी जानकारी मांग रहे हैं ! और उन्हें ठगी का शिकार बना रहे है ! ऐसे में ईपीएफओ ने अलर्ट रहने की सलाह दी है !
पीएफ खाते में कितनी राशि जमा है : EPFO New Alert Check
EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के लिए सेवानिवृत्ति कोष एकत्र करता है ! इसके तहत कंपनी और कर्मचारी दोनों की ओर से पैसा जमा किया जाता है ! ईपीएफ खाते ( PF Account ) के तहत कर्मचारियों के मूल वेतन से 12 फीसदी राशि काट ली जाती है ! और इतनी ही राशि कंपनी से काट ली जाती है ! हर महीने जमा की जाने वाली इस रकम पर सालाना 8.1 फीसदी ब्याज दिया जाता है ! जब सेवानिवृत्ति की आयु पूरी हो जाती है ! तो कर्मचारियों को राशि का भुगतान किया जाता है !
ऐसे मैसेज और कॉल से सतर्क रहें
अगर आपको भी EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) की ओर से कोई मैसेज या कॉल आता है ! तो सतर्क हो जाएं, क्योंकि यह फ्रॉड के मकसद से भी हो सकता है ! ईपीएफओ ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आधार कार्ड, पैन नंबर, यूएएन और पासवर्ड की जानकारी न दें ! साथ ही अकाउंट ( PF Account ) नंबर, ओटीपी और निजी जानकारी नहीं मांगता ! इसके अलावा वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया के जरिए ऐसी बातें शेयर करने के लिए भी नहीं कहता ! ऐसे मैसेज का जवाब नहीं देने को कहा !
ईपीएफओ ने ब्याज घटाया था : EPFO New Alert Check
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ने कर्मचारियों को पीएफ खाते ( PF Account ) के तहत मिलने वाले ब्याज को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था ! यह 40 साल में सबसे निचला स्तर है ! सबसे कम ब्याज ( PF Interest ) 1977 से 78 के दौरान 8 फीसदी था !
यह भी जाने :-