EPFO Interest Credit Start : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने आपके पीएफ खाते (कर्मचारी भविष्य निधि – ईपीएफ) में ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरू कर दिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) ने 2021-22 के लिए कल यानी 31 अक्टूबर से ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह जानकारी खुद ईपीएफओ ने दी है ( EPFO Interest Credit )। अब जमा किया गया ब्याज जल्द ही लाभार्थियों के यूएएन या ईपीएफओ के पीएफ खाते में दिखाई देगा।
EPFO Interest Credit start

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने एक ऑनलाइन सवाल में अपने एक ग्राहक के जवाब में कहा कि ब्याज जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब यह जल्द ही आपके अकाउंट में दिखाई देगा। ईपीएफओ ने आगे कहा कि जब भी ब्याज जमा ( EPFO Interest Credit ) किया जाएगा, उसका पूरा भुगतान एक साथ किया जाएगा. आपकी रुचि का कोई नुकसान नहीं होगा। कल 31 अक्टूबर को EPFO ने एक यूजर के सवाल का ये जवाब दिया !
Employees’ Provident Fund Organisation ये है देरी का कारण
रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष का ब्याज जमा करने में देरी सॉफ्टवेयर अपग्रेड के कारण हुई है ( EPFO Interest Credit )।
2021-22 के लिए इतना ब्याज देगा EPFO
सरकार ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 6 करोड़ से अधिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ग्राहकों के लिए ईपीएफ जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दी है।
आप एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं : EPFO Interest Credit Start
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) में पंजीकृत मोबाइल नंबर से ईपीएफओ यूएएन लैन (भाषा) 7738299899 पर भेजें। LAN,आपकी भाषा के लिए खड़ा है ( EPFO Interest Credit ) । अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो आपको LAN की जगह ENG लिखनी होगी। इसी तरह हिंदी के लिए एचआईएन और तमिल के लिए टैम। हिंदी में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।
वेबसाइट के माध्यम से : EPFO Interest Credit Start
अपना EPFO बैलेंस ऑनलाइन चेक ( EPFO Interest Credit ) करने के लिए ईपीएफ पासबुक पोर्टल पर जाएं। अपने UAN और पासवर्ड का उपयोग करके इस पोर्टल में लॉग इन करें। इसमें डाउनलोड/व्यू पासबुक पर क्लिक करें और फिर आपके सामने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) पासबुक खुल जाएगी जिसमें आप बैलेंस देख सकते हैं।
उमंग ऐप के जरिए : EPFO App
अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप ऐप के जरिए जब चाहें अपना EPFO ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उमंग एप को ओपन करें और ईपीएफओ पर क्लिक करें। इसमें कर्मचारी केंद्रित सेवाओं ( EPFO Interest Credit ) पर क्लिक करें और उसके बाद पासबुक देखें पर क्लिक करें और यूएएन और पासवर्ड दर्ज करें। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसे डालने के बाद आप EPF बैलेंस देख सकते हैं।
मिस्ड कॉल से जानें पीएफ बैलेंस : Check EPFO Balance
EPFO मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस कैसे जान सकते हैं? यूएएन पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य मिस्ड कॉल देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें ( EPFO Interest Credit )। इसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) मैसेज के जरिए पीएफ की जानकारी मिल जाएगी। यहां भी आपका बैंक खाता नंबर, पैन और आधार यूएएन से जुड़ा होना चाहिए।
- दो घंटियों के बाद यह कॉल अपने आप कट जाएगी।
- इस सेवा के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा ( EPFO Interest Credit ) ।
- मिस्ड कॉल सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले करना होगा ये काम
- मोबाइल नंबर पोर्टल पर यूएएन के साथ सक्रिय होना चाहिए।
- यूएएन बैंक खाता संख्या, आधार या पैन नंबर से केवाईसी होना चाहिए।
Employees’ Provident Fund Organisation Update
UAN Number क्या है- EPFO यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की सेवा प्रदान करता है जिसके माध्यम से खाताधारक अपने PF अकाउंट का बैलेंस चेक ( EPFO Interest Credit ) कर सकते हैं। यह संख्या बैंक खाते के समान है। आप अपना EPFO यूएएन नंबर सक्रिय करने के लिए इस लिंक unifiedportal-mem. epfindia.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं । सभी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) सब्सक्राइबर्स को जल्द ही गुड न्यूज़ मिलने वाली है !