EPFO – Good News Update : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए इस महीने के अंत तक बड़ी खुशखबरी आने वाली है. सरकार वित्त वर्ष 2022 का ब्याज EPFO ईपीएफ खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर करने जा रही है । आपको बता दें कि इस बार 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा !
EPFO – Good News Update

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज की गणना की है। जल्द ही इसे EPFO खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस बार सरकार के EPFO खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये नौकरीपेशा के खाते में भेजे जाएंगे.
पैसा कब ट्रांसफर किया जाएगा : Employees’ Provident Fund Organisation Update
गौरतलब है कि पिछले साल लोगों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ब्याज के लिए 6 से 8 महीने तक इंतजार करना पड़ा था। लेकिन, पिछले साल कोविड की वजह से माहौल अलग था। इस साल सरकार देरी नहीं करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के आखिर तक EPFO ब्याज का पैसा खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है. इस साल का ब्याज 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है।
ब्याज की गणना काफी सरल है : EPFO Interest Calculation
- अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं तो आपको 81,000 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।
- वंही आपके पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं तो आपको 56,700 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।
- अगर आपके EPFO पीएफ खाते में 5 लाख रुपये हैं तो 40,500 रुपये ब्याज के रूप में आएंगे।
- अगर आपके खाते में एक लाख रुपए हैं तो 8,100 रुपए आएंगे।
मिस्ड कॉल से जानें बैलेंस : Employees’ Provident Fund Organisation Good News
EPFO पीएफ का पैसा चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के मैसेज के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है।
ऑनलाइन बैलेंस चेक करें : EPFO – Good News Update
- ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
- अब आपकी ई-पासबुक पर क्लिक करते ही एक नया पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएगा।
- अब यहां आप अपना यूजरनेम (यूएएन नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
- सभी डिटेल भरने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां आपको मेंबर आईडी का चयन करना होगा।
- यहां आपको कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।
UMANG ऐप पर भी बैलेंस चेक किया जा सकता है
- इसके लिए आप अपना UMANG App (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलकर EPFO पर क्लिक करें.
- अब दूसरे पेज पर Employee-centric services पर क्लिक करें।
- यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें। इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (ओटीपी) नंबर भरें।
- आपके EPFO रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
EPFO Latest Update Check
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) भारत सरकार द्वारा स्थापित एक वैधानिक निकाय है। देश का सबसे बड़ा सामाजिक सुरक्षा संगठन होने के नाते, यह मुख्य रूप से लोगों को दूसरों के बीच सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने के लिए प्रोत्साहित करता है । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) श्रम और रोजगार मंत्रालय के दायरे में आता है और 1951 में स्थापित किया गया था।
Employees’ Provident Fund Organisation Interest
ईपीएफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ईपीएफ पर मौजूदा वार्षिक ब्याज दर वर्ष 2017-18 के लिए 8.55 प्रतिशत है, जबकि वित्तीय वर्ष 2016-2017 के लिए ब्याज दर 8.65 प्रतिशत निर्धारित की गई थी। EPFO का केंद्रीय न्यासी बोर्ड वित्त मंत्रालय के साथ परामर्श के बाद हर साल एक वित्तीय वर्ष के लिए ईपीएफ की ब्याज दर की समीक्षा करता है। चुनाव 2019 से पहले ईपीएफ ब्याज दर को बढ़ाकर 8.65 प्रतिशत कर दिया गया था। हालांकि, इसे सीबीटी द्वारा अनुमोदित किया जाना बाकी है, जिसके बाद प्रस्ताव को वित्त मंत्रालय की सहमति की आवश्यकता है। सभी कर्मचारी इस कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के सदस्य बन सकतें है !
EPFO Whatsapp Helpline Number : सब्सक्राइबर्स के लिए EPFO ने जारी
EPS Pension Scheme – [ Big Update ] : कई गुना हुई EPS पेंशन , 33+2
Check ATM Transection Charges-एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट और SBI,HDFC,ICICI और AXIS बैंको के चार्ज चैक करें
2 thoughts on “EPFO Good News Update : खातें में आ रहे है 8 हज़ार, EPFO से करें चेक”