DA Hike News Update : नया साल आने वाला है ! और साल 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों को एक साथ कई तोहफे मिलने वाले है ! पहला महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में फिर से बढ़ोतरी और दूसरा फिटमेंट फैक्टर में संशोधन ! फिर महंगाई भत्ते में ( DA Hike ) बढ़ोतरी अगर ऐसा होता है ! तो नए साल 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी ( Salary Hike ) होगी ! एक अनुमान के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी दोगुनी तक बढ़ जाएगी !
DA Hike News Update

दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की हर 6 महीने में समीक्षा की जाती है ! एआईसीपीआई के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है ! एक बढ़ोतरी जनवरी में और दूसरी जुलाई में होती है ! हर साल की तरह साल 2023 में भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी ( DA Hike ) होगी ! जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ता (डीए) आमतौर पर होली से पहले घोषित किया जाता है ! अभी तक के महंगाई के आंकड़ों को देखकर लगता है ! कि अगले साल भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है ! अगर ऐसा होता है ! तो केंद्रीय कर्मचारियों की लागत मौजूदा 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगी !
DA Hike News Update
महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की इस बढ़ोतरी ( DA Hike ) को देखते हुए ! श्रम मंत्रालय ने अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक कामगारों ( All-India Consumer Price Index ) के आंकड़े जारी किए हैं ! सितंबर में यह आंकड़ा 131.2 रहा ! जून की तुलना में सितंबर 2022 तक समग्र AICPI सूचकांक 2.1 प्रतिशत बढ़ा ! पिछले महीने अगस्त के मुकाबले इसमें 1.1 फीसदी का उछाल आया था ! हालांकि, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के एआईसीपीआई इंडेक्स नंबर अभी आने बाकी हैं !
18,000 रुपये के न्यूनतम मूल वेतन पर गणना
- कर्मचारी का मूल वेतन ( Salary ) 18,000 रुपये
- नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) (42%) रु. 7560/माह
- महंगाई भत्ता अब तक (38%) रु. 6840/माह
- कितना बढ़ा महंगाई भत्ता ( DA Hike ) 7560-6840 = 720 रुपये/माह
- वार्षिक वेतन में वृद्धि 720X12 = 8640 रुपये
अधिकतम मूल वेतन 56900 रुपये पर गणना : DA Hike News Update
- कर्मचारी का मूल वेतन 56900 रुपये
- नया महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) (42%) 23898 रुपये/माह
- महंगाई भत्ता अब तक (38%) 21622 रुपये/माह
- कितना बढ़ा महंगाई भत्ता ( DA Hike ) 23898-21622 = 2276 रुपये/माह
- वार्षिक वेतन में वृद्धि 2276X12 = 27312 रुपये
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में की गई बढ़ोतरी से देश के करीब 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों ( Pension Holder ) को फायदा होगा ! सरकार ने साल की शुरुआत में डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की थी, जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया था ! अब डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा !
Dearness Allowance साल में दो बार संशोधित होता है
जैसा की हमने कुछ देर पहले बताया की महंगाई भत्ता साल में दो बार संशोधित होता है ! दरअसल केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( DA Hike ) साल में दो बार रिवाइज किया जाता है ! जिसके अंतर्गत पहला जनवरी से जून तक दिया जाता है ! जबकि दूसरा जुलाई से दिसंबर तक दिया जाता है ! इस संशोधित में आपको बता दें कि AICPI ( All-India Consumer Price Index ) इंडेक्स केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) तय करने में अहम भूमिका निभाता है !
यह भी जाने :-