8 December Gold Silver Price : आज यानी 8 दिसंबर 2022 को सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में गिरावट दर्ज की गई है ! वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो सोना और चांदी दोनों ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं ! वहीं, इंडियन मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange ) की बात करें ! तो दोनों की चमक में भी कमी देखने को मिल रही है ! आज बाजार खुलते ही सोना 53,999 रुपये ( Gold Price ) पर कारोबार कर रहा है !
8 December Gold Silver Price

कल सोना 53,957 रुपये ( Gold And Silver Price ) पर बंद हुआ था ! फिलहाल 11 बजकर 30 मिनट पर सोने का भाव 53,970 रुपये पर कारोबार कर रहा है ! वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange ) में चांदी की बात करें ! तो आज यह 66,143 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली ! इसके बाद यह अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 66,258 पर पहुंच गया है ! वहीं, 11 बजकर 30 मिनट पर चांदी 66,126 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है ! कल चांदी 856 रुपये ( Silver Price ) प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 66,270 रुपये पर बंद हुई थी !
जानिए इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हाल : 8 December Gold Silver Price
वहीं अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो आज सोना ( Gold Price International Market ) बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है ! आज सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत में 0.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. यह बढ़कर 1,783.75 डॉलर प्रति औंस हो गया है ! वहीं चांदी की कीमत ( Silver Price ) की बात करें ! तो इसमें 0.44 फीसदी की तेजी दर्ज की गई ! यह वर्तमान में 22.63 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है ! आपको बता दें कि चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में पिछले 1 महीने में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है ! और यह 3.75 फीसदी तक बढ़ चुकी है !
सोने की खरीदारी से पहले इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप इस शादी के सीजन में सोने ( Gold Price On Wedding Season ) की खरीदारी करने की सोच रहे हैं ! तो कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है ! भारतीय मानक संगठन लोगों को सलाह देता है ! कि सोना खरीदने से पहले उस पर बने हॉलमार्क मार्क की जांच कर लें ! हॉलमार्क से सोने की शुद्धता का पता चलता है ! इसके अलावा यह भी चेक कर लें कि आप सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट या 18 कैरेट ( Gold Price ) में से खरीद रहे हैं या नहीं ! इसके अलावा आपको मेकिंग चार्ज जैसी चीजों को भी क्रॉस वेरिफाई करना चाहिए ! साथ ही आपको सोने के भाव ( Gold And Silver Price ) को भी चेक करना चाहिए !
यह भी जाने :-