18 Month DA Arrears Update : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है ! अगर आप भी 18 महीने के डीए एरियर ( DA Arrears ) का इंतजार कर रहे है ! तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है ! वित्त मंत्रालय की ओर से राज्यसभा में इसकी जानकारी दी गई है ! सरकार ने राज्यसभा में कहा है ! कि कर्मचारियों को 18 महीने से लंबित DA ( Dearness Allowance ) एरियर का पैसा नहीं मिलेगा !
18 Month DA Arrears Update

18 Month DA Arrears Update
सरकार ने जानकारी देते हुए कहा है ! कि कर्मचारियों को तीन किश्तों का पैसा नहीं दिया जाएगा ! फिलहाल सरकार की तरफ से ऐसा कोई प्रावधान नहीं है ! यह डीए बकाया ( DA Arrears ) पैसा महामारी के समय का है ! कोराना काल में सरकार ने पेंशनरों के DA ( Dearness Allowance ) बकाया और डीआर को रोक दिया था.
वित्त राज्य मंत्री ने जानकारी दी
राज्यसभा सांसद नारन भाई जे राठवा ने सवाल पूछा कि क्या सरकार कर्मचारियों को उनका डीए बकाया ( DA Arrears ) देगी ! तो इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की तरफ से 18 महीने का DAS ( Dearness Allowance ) है ! बकाया को लेकर कई मांगे की, लेकिन कोरोना काल में प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव के कारण इस पैसे को जारी करने की कोई योजना नहीं है !
कर्मचारी संघ नाखुश है
कर्मचारी संघ सरकार की इस प्रतिक्रिया से बिल्कुल भी खुश नहीं है ! उनका कहना है कि इस पैसे को रोका नहीं जा सकता ! कोरोना काल में डीए ( DA Arrears ) नहीं बढ़ाए जाने के बाद भी कर्मचारियों ने काम किया है ! बता दें कि इस दौरान महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) जारी नहीं होने से सरकार को करीब 34,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है.
नए साल में फिर बढ़ेगा डीए : 18 Month DA Arrears Update
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच 18 महीने तक डीए के एरियर ( DA Arrears ) का पैसा अभी तक नहीं दिया और अब सरकार ने यह पैसा देने से इनकार कर दिया है ! फिलहाल कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से DA ( Dearness Allowance ) मिल रहा है ! और जल्द ही जनवरी के महीने में यानी नए साल में एक बार फिर से डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike ) की जाएगी !
यह भी जाने :-
1 thought on “18 Month DA Arrears Update : 18 महीने के DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट,अब नही मिलेगा पैसा”