16 December Gold Price : में प्राचीन काल से ही सोना और चाँदी ( Gold And Silver Price ) बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तु मानी जाती रही है ! आज भी लोग इन दोनों धातुओं में निवेश करना पसंद करते हैं ! मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange ) और इंटरनेशनल मार्केट दोनों में गुरुवार को सोने की कीमत (Gold Price ) में गिरावट दर्ज की जा रही है ! और चांदी के भाव ( Silver Price ) में भी गिरावट देखने को मिली ! भारतीय वायदा बाजार की बात करें तो आज 24 कैरेट सोने में कारोबार की शुरुआत 54,481 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हुई ! इसके बाद सोने में भारी गिरावट दर्ज की गई है ! फिलहाल 11 बजकर 30 मिनट पर यह 54,270 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है !
16 December Gold Price

सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में गिरावट दर्ज की जा रही है ! आज सुबह बाजार खुलते ही चांदी लाल निशान पर कारोबार कर रही थी ! इसे 68,210 रुपये प्रति किलो के भाव से खिलाया गया ! यह आकड़ा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange ) द्वारा दर्ज किया गया है ! इसके बाद से चांदी ( Silver Price ) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है ! और सोने की कीमत ( Gold Price ) में भी ! और सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर चांदी 67,946 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है !
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमत क्या है?
भारतीय बाजार के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों ( Gold And Silver Price ) में गिरावट दर्ज की जा रही है. ! गुरुवार को सोने के हाजिर भाव ( Gold Price ) में 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है ! और यह फिलहाल 1,795.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है ! वहीं चांदी की बात करें तो यह भी आज लाल निशान पर कारोबार कर रही है ! चांदी की कीमत ( Silver Price ) में आज 1.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है !
सोना 2100 रु और चांदी 12800 रु टूटा
सोने और चांदी के भाव ( Gold And Silver Price ) में उतार चढ़ाओ हमेशा बना रहता है ! सोना इस समय अपने अब तक के उच्चतम स्तर से 2170 रुपये प्रति 10 ग्राम कम पर बिक रहा है ! आपको याद दिला दें कि अगस्त 2020 में सोना ( Gold Price ) अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था ! चांदी ( Silver Price ) का अब तक का सबसे ऊंचा भाव 79980 रुपए प्रति किलोग्राम है !
सोना खरीदना बंद न करें :16 December Gold Price
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो शादियों के सीजन में अभी काफी समय बाकी है! ऐसे में आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों ( Gold And Silver Price ) में तेजी जारी रहेगी। साथ ही, ये विशेषज्ञ इसे मानते हैं ! कि सोने की कीमत ( Gold Price ) जल्द ही नए साल 2023 में अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच जाएगी या पार कर जाएगी ! ऐसे में अगर आपकी यहां भी शादी है ! और आप सोना खरीदना चाहते हैं! तो इसे जल्द से जल्द करें! शादी-विवाह के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों ( Silver Price ) में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है !
सोने की मौजूदा कीमत जानने के लिए मिस्ड कॉल दें
यदि आपको सोने और चांदी ( Gold And Silver Price ) के भाव जानना है ! तो आप 8955664433 पर कॉल करके 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने ( Gold Price ) के आभूषणों की खुदरा कीमत प्राप्त कर सकते हैं ! शीघ्र ही आपको एसएमएस के माध्यम से दरें भेजी जाएंगी ! इसके अलावा, आप www.ibja.co या ibjarates.com पर जाकर भी आप सोने और चांदी की कीमत ( Silver Price ) से अप टू डेट रह सकते हैं !
सोना चांदी की कीमत वैश्विक बाजार में क्या है स्थिति
वैश्विक बाजार के बारे में बात करो! तो यहां सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है! वहीं चांदी की कीमतों में गिरावट भी हावी है। यहां सोने का हाजिर भाव ( Gold Price ) 1809 डॉलर प्रति औंस हो गया है ! वहीं, चांदी की कीमत ( Silver Price ) 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 23.68 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है! पिछले एक महीने की बात करें तो इस दौरान सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में 2.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कैसा रहा कल सर्राफा बाजार का हाल : 16 December Gold Price
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना और चांदी दोनों के भाव में तेजी दर्ज की गई ! कल सोने की कीमत ( Gold Price ) में 318 रुपये और चांदी में 682 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी ! कल दिल्ली में 24 कैरेट सोना 54,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था ! जबकि कल 999 शुद्धता वाली चांदी 69,176 रुपये ( Silver Price ) प्रति किलो पर बिक रही थी ! यह आकड़े मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ( Multi Commodity Exchange ) द्वारा जारी किए गए है ! मंगलवार की बात करें तो सोना और चाँदी ( Gold And Silver Price ) दोंनो की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई !
यह भी जाने :-
1 thought on “16 December Gold Price : सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी, जानें”